ग्रीन के बाद कोंवे भी कनकशन का शिकार, अभ्यास मैच से बाहर
By भाषा | Updated: December 12, 2020 12:23 IST2020-12-12T12:23:18+5:302020-12-12T12:23:18+5:30

ग्रीन के बाद कोंवे भी कनकशन का शिकार, अभ्यास मैच से बाहर
सिडनी, 12 दिसंबर खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम की समस्या शनिवार को और बढ गई जब मध्यम तेज गेंदबाज हैरी कोंवे भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में कनकशन(सिर में चोट) का शिकार हो गए ।
मार्क स्टीकेटी को आखिरी दो दिन के खेल के लिये उनकी जगह टीम में शामिल किया गया ।
ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज कोंवे पर भारत के चौतरफा तेज आक्रमण की ओर से बाउंसरों की बौछार झेलनी पड़ी । उन्हें पहले दिन के खिल के आखिर में सिर में गेंद लगी ।
इससे पहले कैमरन ग्रीन और विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ मौजूदा मैचों में कनकशन का शिकार हो चुके हैं ।
ग्रीन को शुक्रवार को अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी जबकि कोंवे में देर से कनकशन के लक्षण पाये गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।