CWG 2018: 338 किलो उठाकर वेंकट राहुल ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को चौथा गोल्ड

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2018 18:42 IST2018-04-07T17:18:55+5:302018-04-07T18:42:59+5:30

राहुल से पहले सतीश शिवालिंगम ने भी 77 किलोग्राम के फाइनल में कुल 317 किलोग्राम वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता।

commonwealth games CWG rv rahul wins fourth gold in 85 kg weightlifting event for India | CWG 2018: 338 किलो उठाकर वेंकट राहुल ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को चौथा गोल्ड

RV Rahul wins gold CWG 2018

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: भारत के वेटलिफ्टिर वेंकट राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 85 किलोग्राम वर्ग का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत की झोली में यह चौथा गोल्ड मेडल है जबकि वेटलिफ्टिंग से यह छठा मेडल है।

दिलचस्प ये है कि सभी मेडल अभी तक वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। राहुल ने फाइनल में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर यह गोल्ड मेडल जीता। स्नैच में वेंकट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 151 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में पहली बार में असफल होने के बाद दूसरी बारी में 187 किलोग्राम का भार उठाया।  वहीं, इस स्पर्धा का सिल्वर समोआ के डॉन ओपेलॉग और ब्रॉन्ज मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल ने अपने नाम किया।


राहुल ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट में ही हुए कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलिफाई किया था। राहुल 20 साल के हैं और उनके छोटे भाई वरुण भी वेटलिफ्टर हैं। (और पढ़ें- CWG 2018: सतीश शिवालिंगम ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड, रचा इतिहास)

बहरहाल, राहुल से पहले जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में सतीश शिवालिंगम ने भी शनिवार को 77 किलोग्राम के फाइनल में कुल 317 किलोग्राम वजन उठाते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और संजीता चानू गोल्ड जीत चुकी हैं। पुरुष वेटलिफ्टरों में गुरुराजा ने सिल्वर और दीपक लाथेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: commonwealth games CWG rv rahul wins fourth gold in 85 kg weightlifting event for India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे