CWG 2018: वीरधवल खाड़े ने बनाई 50मीटर बटरफ्लाई तैराकी के सेमीफाइनल में जगह
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 5, 2018 13:22 IST2018-04-05T12:04:42+5:302018-04-05T13:22:23+5:30
Virdhawal Khade: भारत के वीरधवल खाड़े ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुषों के 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के लिए किया क्वॉलिफाई

वीरधवल खाड़े
नई दिल्ली, 5 अप्रैल: भारत के वीरधवल खाड़े कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन गुरुवार को गोल्डकोस्ट में पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। साथ ही एक और भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने 56.71 सेकेंड्स का समय निकालते हुए बैकस्ट्रोक हीट में पांचवें स्थान पर रहे। नटराज का समय नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
खाड़े, जिन्होंने टी 5 में अपने साथी खिलाड़ी सजन प्रकाश के साथ भाग लिया, ने लेन 6 में एक धीमी शुरुआत से उबरते हुए 24,52 सेकेंड्स का समय निकालते हुए पांचवें स्थान पर रहे। इस हीट में पहले नंबर पर रहे दक्षिण अफ्रीका के रेयान कोएटजी, जिन्होंने 23.94 सेकेंड्स का समय निकाला।
महाराष्ट्र के वीरधवाल खाड़े ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए हमवतन सजन प्रकाश को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। आखिर में सात हीट्स में भाग लेने वाले 56 तैराकों के बीच खाड़े उन टॉप 16 तैराकों में जगह बनाने में कामयाब रहे, जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।
सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में खाड़े 13वें नंबर पर रहे, जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे वर्ल्ड चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी तैराक चाड ले क्लॉस, जिन्होंने 23.53 सेकेंड्स का समय निकाला।