CWG 2018: हिना सिद्धू ने शूटिंग में बनाया नया रिकॉर्ड, भारत को दिलाया 11वां गोल्ड
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 10, 2018 12:42 IST2018-04-10T12:02:11+5:302018-04-10T12:42:19+5:30
Commonwealth Games 2018: हिना सिद्धू ने 25मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड

हिना सिद्धू ने 25मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड
नई दिल्ली, 10 अप्रैल: भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में मंगलवार को महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। ये इन गेम्स में भारत का छठे दिन पहला मेडल है। ये भारत का इन खेलों में अब तक 11वां गोल्ड और कुल 20वां मेडल है।
हिना ने इस गेम्स में अपना दूसरा मेडल जीता, इससे पहले वह 10मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीत चुकी हैं। ये हिना का कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा मेडल है। इन खेलों में भारत ने शूटिंग में तीसरे गोल्ड समेत अपना कुल आठवां मेडल जीता। इस इवेंट के फाइनल में हिना के साथ ही अनु सिंह ने भी क्वॉलिफाई किया था लेकिन वह छठे स्थान पर रहीं और मेडल नहीं जीत पाईं।
Our girl @HeenaSidhu10 on the victory podium for the 2nd time (earlier won Silver in 10m Air Pistol event), flashing her Gold Medal #ProudMoment#GC2018pic.twitter.com/S7XY6VNwOG
— India@Sports (@India_AllSports) April 10, 2018
हिना ने 579 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी जबकि अनु सिंह ने 584 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। लेकिन फाइनल में हिना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 अंकों के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया जबकि अनु सिंह 15 अंक ही जुटा सकीं और छठे स्थान पर हीं। इस इवेंट का सिल्वर इंग्लैंड की एलिना गालियोवोविच ने 32 अंकों के साथ जीता, जबकि ब्रॉन्ज मलेशिया की आलिया सजाना अजाहरी ने 26 अंकों के साथ जीता।
वहीं मंगलवार को ही पुरुषों के 50मीटर रायफल प्रोन इवेंट के फाइनल में स्टार निशानेबाज गगन नारंग मेडल जीतने से चूक गए। नारंग फाइनल में सातवें स्थान पर रहे जबकि एक और भारतीय निशानेबाज चैन सिंह चौथे स्थान रहे और मेडल नहीं जीत पाए।