नई दिल्ली, 5 अप्रैल: आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला पदक वेटलिफ्टिंग में मिला है। वेटलिफ्टिंग में गुरुराजा सिल्वर मेडल जीते हैं। गुरुराजा ने मेडल 56 किलोग्राम भारवर्ग में जीता है। इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल मलेशिया के मुहामेद इजहार अहमद हाजालवा ने जीता।
गुरुराजा ने स्नैच में 111 का स्कोर किया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर किया। उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया। गोल्ड मेडल जीतने वाले मलेशिया के मुहामेद इजहार अहमद हाजालवा ने कुल 261 का स्कोर किया। इन्होंने अपने नाम स्नैच में 117 का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
वेटलिफ्टिंग के अलावा तैराकी में भी भारत के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में हीट-5 में पहला स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया है।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई है। प्रिंस चार्ल्स ने कैरेरा स्टेडियम में क्वीन एलिजाबेथ का संदेश पढ़कर कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इन खेलों में भारत समेत 71 देशों के करीब 4500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रहा है।