नई दिल्ली, 10 अप्रैल: 10 बार के कॉमनवेल्थ मेडल विजेता भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल से चूक गए हैं। मंगलवार को पुरुषों के 50 मीटर रायफल प्रोन इवेंट के फाइनल में नारंग सातवें स्थान पर रहे और मेडल नहीं जीत पाए। इसी इवेंट में एक और भारतीय चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे और मेडल से चूक गए।
619.4 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाले नारंग पहले चरण के एलिमिनेशन में बाहर हो गए, उन्होंने फाइनल में 142.3 का स्कोर किया।
इस हार का मतलब है कि 8 गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज समेत 10 कॉमनवेल्थ मेडल जीतने वाले नारंग इस कॉमनवेल्थ गेम्स से खाली हाथ लौटेंगे, क्योंकि वह एक ही इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। 34 वर्षीय नारंग ने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 4 गोल्ड और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 4 गोल्ड मेडल जीते थे।
वहीं नारंग के अलावा इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय चैन सिंह फाइनल में 204.8 अंकों का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रहे। अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे चैन सिंह ने 614.2 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में वह मामूली अंतर से पदक से चूक गए।
इस इवेंट का गोल्ड मेडल वेल्स के डेविड फेलप्स ने 248.8 अंक स्कोर करते हुए नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ जीता, वहीं सिल्वर मेडल स्कॉटलैंड के नील स्त्रीतोन ने 247.7 अंक के साथ जीता, ब्रॉन्ज मेडल इंग्लैंड के कीनेथ पर ने 226.6 अंक के साथ जीता।