CWG 2018: टूटा गगन नारंग का शूटिंग में मेडल का सपना, 10 बार का मेडल विजेता लौटेगा खाली हाथ

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 10, 2018 11:19 IST2018-04-10T11:19:21+5:302018-04-10T11:19:21+5:30

Commonwealth Games 2018: गगन नारंग और चैन सिंह पुरुषों के 50 मीटर रायफल प्रोन इवेंट में मेडल जीतने से चूके

Commonwealth Games 2018: Gagan Narang and Chain Singh fails to win medal in 50m rifle prone shooting | CWG 2018: टूटा गगन नारंग का शूटिंग में मेडल का सपना, 10 बार का मेडल विजेता लौटेगा खाली हाथ

गगन नारंग शूटिंग में मेडल जीतने में रहे नाकाम

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: 10 बार के कॉमनवेल्थ मेडल विजेता भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल से चूक गए हैं। मंगलवार को पुरुषों के 50 मीटर रायफल प्रोन इवेंट के फाइनल में नारंग सातवें स्थान पर रहे और मेडल नहीं जीत पाए। इसी इवेंट में एक और भारतीय चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे और मेडल से चूक गए।

619.4 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाले नारंग पहले चरण के एलिमिनेशन में बाहर हो गए, उन्होंने फाइनल में 142.3 का स्कोर किया। 

इस हार का मतलब है कि 8 गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज समेत 10 कॉमनवेल्थ मेडल जीतने वाले नारंग इस कॉमनवेल्थ गेम्स से खाली हाथ लौटेंगे, क्योंकि वह एक ही इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। 34 वर्षीय नारंग ने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 4 गोल्ड और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 4 गोल्ड मेडल जीते थे।   

वहीं नारंग के अलावा इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय चैन सिंह फाइनल में 204.8 अंकों का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रहे। अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे चैन सिंह ने 614.2 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में वह मामूली अंतर से पदक से चूक गए।

इस इवेंट का गोल्ड मेडल वेल्स के डेविड फेलप्स ने 248.8 अंक स्कोर करते हुए नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ जीता, वहीं सिल्वर मेडल स्कॉटलैंड के नील स्त्रीतोन ने 247.7 अंक के साथ जीता, ब्रॉन्ज मेडल इंग्लैंड के कीनेथ पर ने 226.6 अंक के साथ जीता। 

Web Title: Commonwealth Games 2018: Gagan Narang and Chain Singh fails to win medal in 50m rifle prone shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे