21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन, शुक्रवार को अब तक भारत ने तीन गोल्ड समेत 10 और मेडल जीत लिए हैं, इनमें से चार मेडल रेसलिंग, तीन मेडल शूटिंग से आए हैं और तीन ब्रॉन्ज बॉक्सिंग से मिला है। भारत के लिए शूटिंग में 15 साल के निशानेबाज अनीष भनवाला ने गोल्ड, महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड और रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने गोल्ड जीते। वहीं अंजुम मोदगिल ने शूटिंग में सिल्वर जबकि रेसलिंग में पूजा ढांढा और मौसम खत्री ने सिल्वर मेडल जीता। बॉक्सिंग में नमन तंवर ने ब्रॉन्ज और और रेसलिंग में दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज जीता। भारत इन खेलों में अब तक 17 गोल्ड, 11 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज समेत कुल 42 मेडल जीत चुका है और मेडल तालिका में तीसरे स्थान पर है।
भारत ने इन खेलों के आठवें दिन 2 गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीते। नौवें दिन भी भारतीय निशानेबाजों और पहलवानों से देश को मेडल की उम्मीदें रहेंगी। आठवें दिन भारत के लिए सुशील कुमार और राहुल आवरे ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीते जबकि बबिता कुमारी ने महिला रेसलिंग और तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में और सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीते। तो वहीं महिला रेसलर किरण और एथलीट नवजीत ढिल्लन ने ब्रॉन्ज जीता। (जानिए कैसा रहा आठवें दिन का पूरा हाल)
CWG 2018 के नौवें दिन का अब तक का परिणाम
15 साल के अनीष भनवाला ने शूटिंग में जीता गोल्ड, रचा नया इतिहास
तेजस्विनी सावंत ने नए रिकॉर्ड के साथ लगाया गोल्ड पर निशाना, अंजुम ने जीता सिल्वर
बजरंग पूनिया ने दिलाया रेसलिंग में तीसरा गोल्ड, पूजा-मौसम को सिल्वर, दिव्या को ब्रॉन्ज
साइना नेहवाल-किदांबी श्रीकांत सिंगल्स के सेमीफाइनल में
तीन भारतीय बॉक्सर मनीष कौशिक, गौरव सोलंकी और अमित फंघल फाइनल में पहुंचे
CWG 2018 के नौवें दिन का लाइव अपडेट्स
बॉक्सिंग (पुरुष): सतीश कुमार सीचेल्स के केडी एग्नेस को हराकर +91किलोग्राम के फाइनल में
बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स): सात्विक रैंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मलेशिया के सून हुआत और शेवोन जेमी को 21-19, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में
बैडमिंटन (पुरुष): एच एस प्रणॉय श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ना को 21-13, 21-6 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में प्रणॉय का सामना शनिवार को मलेशिया के ली चोंग वी से होगा।
हॉकी (पुरुष): सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत को ब्रॉन्ज मेडल के मैच से पदक की उम्मीद। ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से भिड़ेगी।
बॉक्सिंग (पुरुष): विकास कृष्णन नॉर्दर्न आयरलैंड के स्टीवन डेनेली को हराकर 75 किलोग्राम फाइनल में पहुंचे। 69 किलोग्राम सेमीफाइनल में मनोज कुमार हारे। सिल्वर मेडल मिलेगा।
टेबल टेनिस (विमेंस डबल्स): फाइनल में हारी मनिका बत्रा-मौमा दास की जोड़ी, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष। भारतीय जोड़ी को सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने 11-5, 11-4, 11-5 से हराया।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची। क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की ब्रिटनी टैम को 21-14, 21-17 से हराया
बॉक्सिंग (पुरुष): मोहम्मद हसमुद्दीन को 56 किलोग्राम वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रेल से मिली हार। ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष।
टेबल टेनिस (विमेंस डबल्स): मनिका बत्रा और मौमा दास फाइनल में सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू के सामने। मैच शुरू।
टेबल टेनिस (विमेंस डबल्स): ब्रॉन्ज मेडल मैच में पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी मलेशिया की यो यिंग और लिन कैरेन से हारी।
हॉकी (पुरुष): भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुरू। दो क्वॉर्टर के बाद न्यूजीलैंड 3-2 से आगे।
टेबल टेनिस (विमेंस डबल्स): पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतीर्था मुखर्जी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मलेशिया की यो यिंग और लिन कैरेन के खिलाफ मुकाबला कर रही हैं।
स्क्वैश (मिक्स्ड डबल्स): दीपिक पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में
पूजा ढंढा फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में नाइजीरिया ओडूनायो से 5-7 से हारीं, जीता सिल्वर मेडल।
महिला रेसलर पूजा ढंढा ने फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम फाइनल में हार के बावजूद जीता सिल्वर मेडल।
बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में जीता गोल्ड, दिलाया भारत को 17वां गोल्ड मेडल। बजरंग पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटिगरी में वेल्स के केन चारिग को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।
रेसलिंग (महिला): दिव्या काकरन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबरूड्डू से हारीं।
रेसलिंग (महिला): पूजा ढंढा महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में कैमरून की जोसेफ एसोम्बो टाइको को हराया।
रेसलिंग (महिला): भारत की दिव्या काकरन फ्रीस्टाइल 68 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ड मेडल मुकाबले में नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबरूड्डू के खिलाफ खेल रही थीं, सेमीफाइनल में हार गई थीं दिव्या।
टेबल टेनिस (पुरुष): भारतीय खिलाड़ी साथियान गणासेकरन का अभियान खत्म, क्वॉर्टर फाइनल में हारे।
रेसलिंग: चार भारतीय पहलवान इस समय ऐक्शन में हैं, बजरंग पूनिया और मौसम खत्री गोल्ड मुकाबले के लिए खेल रहे हैं, तो वहीं महिला रेसलर्स पूजा ढंढा और दिव्या काकरन सेमीफाइनल में खेल रही हैं।
नमन तंवर ने फाइनल में हारने के बावजूद जीता ब्रॉन्ज।
बैडमिंटन महिला सिंगल्स में रुत्विका गड्डे स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमॉर के खिलाफ सिंगल्स मैच के दौरान हुईं चोटिल। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर।
नमन तंवर ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज, पुरुषों की 91 किलोग्राम कैटिगरी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन वाटेली से हारे।
शूटिंग: डबल ट्रैप गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी सिंह ट्रैप शूटिंग के फाइनल में पहुंचीं, एक और मेडल की उम्मीद जगी।
रेसलिंग: भारत के बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम और मौसम खत्री 97 किलोग्राम के फाइनल में, महिला रेसलर दिव्या काकरान 68 किलोग्राम में हारीं, पूजा ढंढा 57 किलोग्राम के सेमीफाइनल में, ये सभी मैच दोपर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
बॉक्सिंग: तीन भारतीय बॉक्सर मनीष कौशिक, गौरव सोलंकी और अमित फंघल फाइनल में पहुंचे, तीन मेडल हुए पक्के।
बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स और साइना नेहवाल महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं।
एक महीने पहले अनीष को CBSE बोर्ड से परीक्षाएं अलग तारीखों को कराने के लिए विशेष अनुदान मिला था और अब वे भारत के सबसे युवा गोल्ड मेडल विडेता बन गए हैं।
शूटिंग में एक और गोल्ज, 15 साल के अनीष भनवाला ने नए गेम्स रिकॉर्ड के साथ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता गोल्ड, भारत के सबसे युवा गोल्ड मेडल विजेता बने।
बॉक्सिंग (पुरुष): भारत के अमित फंगल 46-49 किलोग्राम कैटिगरी में उगांडा के बॉक्सर को हराकर फाइनल में पहुंचे।
टेबल टेनिस (महिला डबल्स): भारत की मौमा दास/मनिका बत्रा मलेशिया की यिंग हो/केरन लाइने को हराकर फाइनल में पहुंचीं।
टेबल टेनिस (महिला डबल्स): भारत की पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतीर्था मुखर्जी सेमीफाइनल में हारीं।
शूटिंग (महिला): तेजस्विनी सावंत ने 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में जीता गोल्ड, अंजुम मोदगिल ने जीता सिल्वर। इससे पहले तेजस्विनी ने गुरुवार को भी सिल्वर मेडल जीता था। ये भारत का इन खेलों में ये 15वां गोल्ड और कुल 33वां मेडल है।
रेसलिंग (पुरुष): भारत की मौसम खत्री नाइजीरिया के सोसो तमाराऊ को हराकर 97 किलोग्राम के फाइनल में पहुंचे।
रेसलिंग (महिला): भारत की दिव्या काकरान फ्रीस्टाइल 68 किलोग्राम कैटिगरी में कनाडा की पहलवान से हारीं।
रेसलिंग (पुरुष): भारत के बजरंग पूनिया फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटिगरी में कनाडा के विंसेंट डि मारिनिस को हराकर फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): भारत की अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी ने श्रीलंकाई जोड़ी मधुशिखा दिलरकशी को 21-11, 21-13 से हराते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह।
टेबल टेनिस (मिक्स्ड डबल्स): भारत की मधुरिका पाटकर/सनिल शंकर शेट्टी की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड की टिन-टिन हो और लियाम पैचफोर्ड से हारी।
खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर पहुंचे गोल्ड कोस्ट
स्क्वैश (महिला डबल्स): भारत की दीपिका पल्लीकल/जोशना चिनप्पा ने कनाडा की समांथा कोरनेट/निक्की टोड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं।
रेसलिंग (पुरुष): भारत के बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम के क्वॉर्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमास डेनियल को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे।
रेसलिंग (महिला): भारत की दिव्या काकरन ने फ्रीस्टाइल 68 किलोग्राम नॉरडिक में कैमरून की गैली अलाकामे एंजोंग को हराया।
रेसलिंग (महिला): भारत की पूजा ढंढा ने फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम नॉरडिक के अपने पहले मैच में कनाडा की एमिली शेफर को हराया।
रेसलिंग: चार भारतीय पहलवान आज मुकाबला कर रहे हैं। पहले मैच में बजरंग पूनिया ने न्यूजीलैंड को ब्रहम् रिचर्ड्स को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से रौंदते हुए क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।
शूटिंग (महिला): भारत की अंजुम मोदगलि ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन क्वॉलिफिकेश राउंड में 589 अंक स्कोर करते हुए नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया। तेजस्विनी सावंत ने अभी अपना 582 अंक का पिछला रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।
जैवलिन थ्रो: पुरुषों के फाइनल में पहुंचने के लिए नीरज चोपड़ा को सिर्फ 78 मीटर दूर जैवलिन फेंकना था, उन्होंने 80.42 मीटर दूर फेंका, शानदार!
जैवलिन थ्रो: पुरुषों के क्वॉलिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा और बिपिन कसाना हिस्सा ले रहे हैं।
टेबल टेनिस (पुरुष डबल्स): भारतीय टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची।
शूटिंग (पुरुष): भारत के केनन चेनाई और मावजीत संधू क्वॉलिफिकेश में भाग ले रहे हैं।
शूटिंग (महिला): तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगलि महिलाओं की 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंस क्वॉलिफिकेश में हिस्सा ले रही हैं।