नई दिल्ली, 10 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के छठे दिन भारत की झोली में दो मेडल आए। हिना सिद्धू ने शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता तो वहीं दिन खत्म होते-होते पैरा पावरलिफ्टिंग में सचिन चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि, खास बात ये रही कि हॉकी से लेकर बॉक्सिंग और स्क्वैश तक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और मेडल की रेस में वे बने हुए हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन पांच पुरुष बॉक्सरों ने क्वॉर्टरफाइनल मैच खेला और सभी सेमीफाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का कर चुके हैं। महिलाओं में मैरी कॉम रविवार को ही सेमीफाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का कर चुकी हैं। इसके अलावा भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में अगर जीत मिलती है तो हॉकी से भी दो मेडल पक्के हो जाएंगे।
इससे पहले पाचंवें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते और अपने मेडल्स की संख्या 19 तक पहुंचा दी थी। पांचवें दिन भारत के लिए प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, शूटिंग में जीतू राय ने 10 मीयर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जबकि ओमप्रकाश ने ब्रॉन्ज जीता। इसके बाद महिलाओं के 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज और मेहुली घोष ने सिल्वर जीता। फिर भारतीय पुरुषों की टेबल टेनिस टीम और भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने गोल्ड मेडल जीतते हुए इन गेम्स का सबसे कामयाब दिन बना दिया।
CWG 2018 के छठे दिन का अब तक परिणाम
बॉक्सिंग (पुरुष) में भारत के सतीश कुमार +91 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में। भारत का एक और मेडल पक्का
पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत के सचिन चौधरी ने मेंस हेवीवेट पावरलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, सचिन ने कुल 102 किलो वजन उठाया
दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में
बॉक्सिंग से एक और मेडल पक्का। हुसामुद्दीन मोहम्मद 56 किलो कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। मनोज कुमार भी 69 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे।
हिना सिद्धू ने शूटिंग में महिलाओं की 25मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड
मलेशिया को 2-1 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
पुरुषों की शूटिंग में 50 मीटर रायफल प्रोन में मेडल से चूके गगन नारंग, चैन सिंह भी हारे
भारत के दो मुक्केबाजों अमित फंगल और नमन तंवर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मेडल पक्का
स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल ने जोशना चिनप्पा के साथ डबल्स और सौरव घोषाल के साथ मिक्स्ड डबल्स मैच जीता।
Commonwealth Games 2018 के छठे दिन की Live अपडेट
एथलेटिक्स (पुरुष): भारत के मोहम्मद अनस 400 मीटर में मेडल से चूके। फाइनल में 45.31 सेकेंड (नेशनल रिकॉर्ड) के साथ चौथे स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स (महिला): 400 मीटर के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की हिमा दास तीसरे स्थान पर रहीं। फाइनल के लिए क्वॉलिफाई हुईं।
पैरा पावरलिफ्टिंग: भारत के सचिन चौधरी ने मेंस हेवीवेट पावरलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, सचिन ने कुल 102 किलो वजन उठाया।
बॉक्सिंग (पुरुष): भारत के सतीश कुमार +91 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में। भारत का एक और मेडल पक्का। मनोज ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के निजेल पॉल को हराया।
हॉकी (महिला): दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में।
बॉक्सिंग (पुरुष): क्वॉर्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टेरी निकोलस को हराकर मनोज कुमार 69 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे। मनोज के पक्ष में 4 जजों ने अपना फैसला दिया।
बॉक्सिंग (पुरुष): मनोज कुमार और ऑस्ट्रेलिया के टेरी निकोलस के बीच 69 किलोग्राम वर्ग का क्वॉर्टरफाइनल शुरू, यहां जीतने पर मेडल होगा पक्का
बॉक्सिंग (पुरुष): भारत का एक और मेडल पक्का। हुसामुद्दीन मोहम्मद ने 56 किलो कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगा को हरा दिया है। पांचों जजो ने एक साथ भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में (5-0) नतीजा दिया।
स्क्वैश: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया। पाकिस्तान की जफर मदीना और असलम तैय्यब की जोड़ी को दी मात।
हॉकी (महिला): भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ।
बॉक्सिंग (पुरुष): भारत हुसामुद्दीन मोहम्मद का सामना 56 किलो कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगा से हो रहा है।
स्क्वैश (मिक्स्ड डबल्स): भारत की दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल का सामना पाकिस्तान के जफर मदीना/असलम तैय्यब से हो रहा है।
मास्टर-ब्लास्टर और महानायक की गोल्ड मेडल विजेताओं को बधाई
टेबल टेनिस (महिला): भारत की मैत्रेयी सरकार सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की मेलिसा टैपर से 11-3, 11-1,11-3 से हारीं।
हिना सिद्धू ने जीता गोल्ड मेडल, दिलाया भारत को 11वां मेडल। हिना ने महिलाओं की 25मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड। हिना इससे पहले 10मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर भी जीत चुकी हैं। लेकिन इसी इवेंट में अनु सिंह छठे स्थान पर रहते हुए मेडल से चूकीं।
शूटिंग (वीमेंस): 25मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहले चरण के बाद हिना सिद्धू दूसरे और अनु सिंह पांचवें स्थान पर हैं।
बॉक्सिंग (मेंस): नमन तंवर ने पक्का किया एक और मेडल, 91 किलोग्राम कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में सामोआ के फ्रैंक मसोए को हराया
बॉक्सिंग: भारत के अमित फंगल ने पक्का किया एक और मेडल, स्कॉटलैंड के अकील अहमद को हराकर पुरुषों के 46-49 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे।
स्क्वैश (मिक्स्ड डबल्स): पहले मैच में दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल की जोड़ी ने गुयाना की जेसन रे खली/मैरी फुंग को 11-3, 11-3 से हराया।
बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स): अश्विन पोनप्पा/सात्विक रानकीरेड्डी की जोड़ी ने गरनसी की जोड़ी को राउंड-64 के मैच में हराया।
शूटिंग (मेंस): पुरुषों के 50मीटर रायफल प्रोन में खाली हाथ रहा भारत, चैन सिंह चौथे और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता गगन नारंग सातवें स्थान पर रहे।
शूटिंग (पुरुष): 50 मीटर रायफल प्रोन में नारंग के बाद चैन सिंह भी हुए बाहर, भारत को इस इवेंट से नहीं मिला कोई मेडल।
शूटिंग (पुरुष): 50 मीटर रायफल प्रोन के फाइनल में एलिमिनेट हुए गगन नारंग, 11वें कॉमनवेल्थ मेडल से चूके।
एथलेटिक्स (पुरुष): 400मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड में आयुष्मान धारुन 49.85 सेकेंड का समय निकालते हुए हीट में पांचवें स्थान पर रहे। फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में रहे नाकाम।
स्क्वैश (महिला डबल्स): भारत की जोशना चिनप्पा/दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने पाकिस्तानी जोड़ी मदीना जफर और फैजा जफर को 10-11,11-0,11-1 से हराते हुए की जीत के साथ शुरुआत।
चार निशानेबाज फाइनल मेंछठे दिन अब तक चार भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह बना चुके हैं। इनमें महिलाओं की 25मीटर एयर पिस्टल में अनु सिंह और हिना सिद्दू और पुरुषों के 50मीटर रायफल इवेंट में गगन नारंग और चैन सिंह ने बनाई फाइनल में जगह।
शूटिंग (महिला): 25m एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची अनु सिंह और हिना सिद्धू, अनु कुल 584 अंक स्कोर करते हुए दूसरे और हिना 579 अंक स्कोर करते हुए तीसरे स्थान पर रहीं।
हॉकी (पुरुष): भारतीय टीम मलेशिया को 2-1 से हराकर, सेमीफाइनल में पहुंची। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से हराया था।
शूटिंग (महिला): 25 मीटर पिस्टल इवेंट में अनु सिंह प्रिसिशन राउंड के बाद टॉप पर, हिना सिद्धू सातवें नंबर पर। इसके बाद रैपिड राउंड होगा, जिसके टॉप-8 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगे।
हॉकी (पुरुष): भारत ने मलेशिया पर बनाई 2-1 की बढ़त। हरमनप्रीत कौर ने 44वें मिनट में दागा गोल, दिलाई भारत को बढ़त।
हॉकी (पुरुष): अपने तीसरे मैच में भारत हाफ टाइम तक मलेशिया के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर। भारत के लिए तीसरे मिनट में हरनप्रीत ने दागा गोल।
शूटिंग: गगन नारंग और चैन सिंह ने पुरुषों की 50मी रायफल प्रोन के फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई। गगन नारंग ने 617 और चैन सिंह ने 614.2 अंक स्कोर करते हुए किया क्वॉलिफाई।