CWG 2018, Day 3: वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में आए दो और गोल्ड, हाकी में ड्रा से आगाज
By भाषा | Updated: April 7, 2018 22:37 IST2018-04-07T22:32:44+5:302018-04-07T22:37:30+5:30
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन गोल्ड मेडल सतीश शिवलिंगम (77 किलो) और वेंकट राहुल रागाला (85 किलो) ने दिलायें।

Commonwealth Games 2018 day 3
गोल्ड कोस्ट , 7 अप्रैल: दर्द की परवाह किये बिना और फिजियोथेरेपिस्ट के अभाव में भारतीय वेटलिफ्टर्स ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में दो और गोल्ड भारत की झोली में डाले। वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ियों और मुक्केबाजों ने अपराजेय अभियान जारी रखा है। हालांकि, पुरुष हाकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लचर ड्रा के साथ आगाज किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन के बाद भारत के नाम अब चार गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हो गया है। भारत मेडल टैली में फिलहाल चौथे स्थान पर है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 20 गोल्ड, 17 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज लेकर शीर्ष पर है।
सतीश और राहुल ने दिलाया गोल्ड
भारत को गोल्ड मेडल सतीश शिवलिंगम (77 किलो) और वेंकट राहुल रागाला (85 किलो) ने दिलायें। दोनों पूरी तरह फिट नहीं थे और जांघ तथा घुटने की चोटों के बावजूद पीले तमगे जीते। राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता राहुल ने कुल 338 किलो वजन उठाया।
🆈🅴🆂 🅸🆃 🅸🆂!!#VenkatRahulRagala of #TeamIndia lifts a total of 338kgs in the Men's 85kg #GC2018Weightlifting to earn yet another 🥇 Gold Medal for India in #Weightlifting! #Congratulations Champ! pic.twitter.com/sijEzY81Fa
— IOA - Team India (@ioaindia) April 7, 2018
सतीश (25 वर्षीय) ने कुल 317 किग्रा (144 किग्रा+173 किग्रा) भार उठाया तथा वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से इतने आगे हो गये कि क्लीन एवं जर्क में अपने आखिरी प्रयास के लिये नहीं गये। वहीं राहुल को अंत तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि रजत पदकधारी समोआ के डॉन ओपेलोज से उन्हें करीबी चुनौती मिली।
सतीश ने पदक वितरण समारोह के बाद कहा, 'राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में 194 किग्रा भार उठाने के प्रयास में मेरी जांघ में चोट लग गयी थी और मुझे यहां पदक जीतने की उम्मीद नहीं थी। यह मांसपेशियों से जुड़ी समस्या है। मैं अब भी पूरी तरह फिट नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं तब भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।'
वहीं, स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारत ने आज यहां मारीशस को 3-0 से करारी शिकस्त देकर मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
श्रीकांत ने पुरूष एकल में केवल 29 मिनट में जार्ज जुलियन पाल को आसानी से 21-12, 21-14 से हराकर भारत को अजेय बढ़त दिलायी। इससे पहले भारत की दोनों युगल जोड़ियों ने टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी थी।
भारत की तरफ से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुरूआत की। उन्होंने पुरूष युगल के मैच में आतिश लुबाह और क्रिस्टोफर जीन पॉल को 26 मिनट में 21-12, 21-3 से हराकर भारत को शुरूआती बढ़त दिलायी।
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने महिला युगल के एकतरफा मैच में आरिली मेरी एलिसा एलेट और निकी चैन लैम को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी। उन्होंने यह मुकाबला केवल 21 मिनट में जीता।
लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को कोर्ट पर नहीं उतरना पड़ा क्योंकि भारत पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका था। भारत कल सेमीफाइनल में सिंगापुर से भिड़ेगा जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मेजबान आस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया।
हॉकी में पाकिस्तान के खिलाफ 'ड्रा'
वहीं, भारतीय पुरूष हाकी टीम को आज यहां चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा। पाकिस्तान को आखिरी सात सेकेंड में पेनल्टी कार्नर मिला। इसे जब लिया गया तब लगा कि उसका बचाव कर लिया गया है लेकिन पाकिस्तान की अपील पर उसे बहाल कर दिया गया जो आखिर में भारत के लिये घातक साबित हुआ।
Here are some moments captured from the Indian Men’s Hockey Team’s opening match against Pakistan at the @GC2018 XXI Commonwealth Games in Australia, which ended as a draw on 7th April. #IndiaKaGame#HallaHockeyKa#GC2018
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 7, 2018
ALBUM: https://t.co/J1JcoeYeiApic.twitter.com/uaAW1rAMmx
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन यह नीरस साबित हुआ जिसमें पी श्रीजेश के कुछ शानदार बचाव आकर्षण का केंद्र रहे।
भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (13वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (19वें मिनट) ने जबकि पाकिस्तान के लिये मोहम्मद इरफान जूनियर (38वें मिनट) और मुबाशर अली (59वें मिनट) ने गोल किये।
मुक्केबाजी में एल सरिता देवी ( 60 किलो ) , मनोज कुमार ( 59 किलो ) और मोहम्मद हसमुद्दीन ( 56 किलो ) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए । टेबल टेनिस में महिला और पुरूष टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई । दोनों ने मलेशिया को 3-0 से हराया ।
तैराकी, जिम्नास्टिक और साइकिलिंग में निराशा
तैराकी, जिम्नास्टिक और साइकिलिंग में भारत से पदक की उम्मीद नहीं थी और कोई करिश्मा भी देखने को नहीं मिला। राष्ट्रीय चैम्पियन तैराक साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाय के फाइनल्स में पहुंचे लेकिन आठवें स्थान पर रहे।