कोलिन्स को सिलिकॉन वैली क्लासिक का खिताब

By भाषा | Updated: August 9, 2021 09:52 IST2021-08-09T09:52:28+5:302021-08-09T09:52:28+5:30

Collins wins Silicon Valley Classic title | कोलिन्स को सिलिकॉन वैली क्लासिक का खिताब

कोलिन्स को सिलिकॉन वैली क्लासिक का खिताब

सैन जोस, नौ अगस्त (एपी) अमेरिका की डेनियल कोलिन्स ने रविवार को यहां रूस की चौथी वरीयता प्राप्त दारिया कास्ताकिना को हराकर सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

सातवीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए कास्ताकिना को 6-3, 6-7 (10), 6-1 से हराया। उन्होंने 25 जुलाई को ही पालेरमो में भी खिताब जीता था।

कोलिन्स ने कहा, ‘‘मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी और मैंने अच्छी टेनिस खेली। मुझे नहीं लगता कि दारिया पहले सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रही थी। दूसरे सेट में उसने वास्तव में अपने खेल में सुधार किया और 5-3 से आगे हो गयी थी जिसके बाद मैं इसे टाईब्रेकर तक ले गयी।’’

युगल में क्रोएशिया की दारिया जुराक और स्लोवेनिया की आंद्रिया क्लेपाक ने कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की और ब्राजील की लुइसा स्टेफनी को 6-1, 7-5 से हराकर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collins wins Silicon Valley Classic title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे