‘कोडेड सिग्नल’ शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर : मोर्गन

By भाषा | Published: December 4, 2020 04:26 PM2020-12-04T16:26:49+5:302020-12-04T16:26:49+5:30

'Coded signal' inside 100 percent game sense: Morgan | ‘कोडेड सिग्नल’ शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर : मोर्गन

‘कोडेड सिग्नल’ शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर : मोर्गन

जोहानिसबर्ग, चार दिसंबर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिये जाने वाले ‘रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल’ के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि ये खेल भावना के अंतर्गत ही हैं।

इंग्लैंड के टीम विश्लेषक नाथन लिमन ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला के दौरान मैदान में मौजूद मोर्गन से संपर्क के लिये दो क्लिपबोर्ड को अंक और अक्षर लिखकर इस्तेमाल किया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ड्रेसिंग रूम से सिग्नल के इस्तेमाल की आलोचना की लेकिन मोर्गन ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘‘यह शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर है। इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है। यह सूचना को बढ़ाना है जो कोचों की सलाह, डाटा और क्या चल रहा है, इनके खिलाफ देखने के लिये करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इसे करना जारी रखेंगे और देखेंगे कि क्या इससे अंतर पैदा होता है, मैदान पर हमारे फैसले लेने या हमारे प्रदर्शन में, इससे सुधार होता है। ’’

मोर्गन ने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम से मदद लेना उनकी कप्तानी के लिये फायदेमंद है।

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान अलग होते हैं। कुछ कप्तान खिताब, ताकत और प्रशंसा का सचमुच आनंद लेते हैं जबकि कुछ अन्य कप्तान होते हैं जो टीम की बेहतरी के लिये सीखना और आगे बढ़ना जारी रखना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Coded signal' inside 100 percent game sense: Morgan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे