दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

By भाषा | Updated: March 10, 2021 14:33 IST2021-03-10T14:33:17+5:302021-03-10T14:33:17+5:30

Coco Gough wins in Dubai Championship, top seed Switolina loses | दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

दुबई, 10 मार्च (एपी) अमेरिका की किशोरी कोको गॉफ ने उलटफेर करते हुए दुबई टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन शीर्ष वरीय एलिना स्वितोलिना को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सोलह साल की कोको ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12वीं वरीय मार्केटा वानद्रोसोवा को 3-6, 6-0, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना तेरेजा मार्टिनकोवा से होगा जिन्होंने पांचवीं वरीय किकी बर्टन्स को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने दो बार की चैंपियन स्वितोलिना को 2-6, 6-4, 6-1 से हराया। वह अगले दौर में चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजिसिकोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने येलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6-1 से हराया।

उन्नीस साल की अनास्तासिया पोतापोवा ने 11वीं वरीय मेडिसन कीज को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

शनिवार को गरबाइन मुगुरुजा को हराकर कतर ओपन का खिताब जीतने वाली पेत्रा क्वितोवा कूल्हे की चोट के कारण मंगलवार को उस समय मुकाबले से हट गईं जब जिल टेकमैन के खिलाफ स्कोर 6-2, 3-4 था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coco Gough wins in Dubai Championship, top seed Switolina loses

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे