चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने गोताखोरी में जीता स्वर्ण

By भाषा | Updated: August 5, 2021 16:20 IST2021-08-05T16:20:20+5:302021-08-05T16:20:20+5:30

China's 14-year-old Kuan Hongchan won gold in diving | चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने गोताखोरी में जीता स्वर्ण

चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने गोताखोरी में जीता स्वर्ण

तोक्यो, पांच अगस्त (एपी) चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर गोताखोरी (डाइविंग) प्लेटफॉर्म स्पर्धा में गुरुवार को यहां दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस पांच दौर की प्रतियोगिता के दूसरे और चौथे दौर में सभी सातों जजों ने उन्हें पूरे 10 अंक दिये।

उन्होंने कुल 466.20 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि इसका रजत पदक चीन की ही 15 वर्षीय चेन युशी (425.40) के नाम रहा।

चेन 2019 की विश्व चैम्पियन है और वह इन खेलों में 10 मीटर सिंक्रो टीम स्पर्धा में पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

कुआन इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली चीन की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। यह रिकॉर्ड फु मिंगशिया के नाम है, जिन्होंने 1992 ओलंपिक में 13 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीता था।

अपना चौथा ओलंपिक खेल रही ऑस्ट्रेलिया की मेलिसा वू ने 341.40 अंकों के साथ इस स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। इस 29 साल की खिलाड़ी की दादी का संबंध चीन से था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's 14-year-old Kuan Hongchan won gold in diving

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे