एशियन गेम्स में चीन भेजेगा 845 सदस्यों का दल, सिर्फ दो खेल में भाग नहीं लेंगे उसके खिलाड़ी

By भाषा | Updated: August 7, 2018 15:54 IST2018-08-07T15:54:55+5:302018-08-07T15:54:55+5:30

चीन ने इस महीने इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 845 सदस्यों के दल की घोषणा की जिसमें 19 ओलंपिक चैम्पियन शामिल हैं।

China to send 845-member strong team for Asian Games in Indonesia | एशियन गेम्स में चीन भेजेगा 845 सदस्यों का दल, सिर्फ दो खेल में भाग नहीं लेंगे उसके खिलाड़ी

एशियन गेम्स में चीन भेजेगा 845 सदस्यों का दल, सिर्फ दो खेल में भाग नहीं लेंगे उसके खिलाड़ी

बीजिंग, सात अगस्त। चीन ने इस महीने इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 845 सदस्यों के दल की घोषणा की जिसमें 19 ओलंपिक चैम्पियन शामिल हैं। जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से दो सितंबर तक खेले जाने वाले एशियाई खेलों के लिए चुने गए दल में 38 विदेशी कोच भी शामिल है।

चीन के खिलाड़ी 38 स्पर्धाओं के 376 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चीन के खिलाड़ी सिर्फ दो खेलों में भाग नहीं लेंगे जिसमें कबड्डी और भारोत्तोलन शामिल है। 

चीन की सरकार की मुखपत्र चाइना डेली में छपी खबर के मुताबिक खेल से जुड़े अधिकारी 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को आंकना चाहते हैं जिसके तहत दल में 631 नये खिलाडियों को भी शामिल किया गया है जो इन खेलों से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे।

इससे पहले दक्षिण कोरिया में हुए 2014 एशियाई खेलों में चीन ने 897 खिलाड़ियों को भेजा था जो विदेशों में आयोजित किसी भी खेल का रिकार्ड है। इन खेलों में चीन ने 151 स्वर्ण, 109 रजत और 85 कांस्य पदक जीते थे।

1974 में पहली बार एशियन गेम्स में शामिल हुआ चीन

एशियन गेम्स 1974 का आयोजन तेहरान में हुआ और इसी साल पहली बार इन खेलों में चीन ने भी हिस्सा लिया। भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इस बार भारतीय खिलाड़ी 4 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 कांस्य जीत पाए। भारत मेडल जीतने वाले देश की सूची में 7वें स्थान पर रहा। जापान 75 गोल्ड सहित 175 मेडल के साथ टॉप पर रहा था।

एशियन गेम्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: China to send 845-member strong team for Asian Games in Indonesia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे