‘बचपन के हीरो’ माराडोना ने मुझे फुटबॉल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया: भूटिया

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:43 PM2020-11-26T20:43:04+5:302020-11-26T20:43:04+5:30

'Childhood Hero' Maradona inspires me to join football: Bhutia | ‘बचपन के हीरो’ माराडोना ने मुझे फुटबॉल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया: भूटिया

‘बचपन के हीरो’ माराडोना ने मुझे फुटबॉल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया: भूटिया

कोलकाता, 26 नवंबर पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने गुरुवार को कहा कि अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना करियर के विकल्प के रूप में इस ‘खूबसूरत खेल’ से जुड़ने के पीछे उनकी प्रेरणा थे।

माराडोना का बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की उम्र में निधन हो गया। इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए भूटिया ने कहा कि वह हमेशा से उनकी तरह ही फुटबॉल खेलना चाहते थे।

भूटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने जब से फुटबॉल देखना शुरू किया तब से वह मेरे लिए सबसे प्रेरणादायी खिलाड़ियों में से एक थे। मैं उन्हें खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ और उनके जैसा बनना चाहता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ उनके कारण ही मैं गीले और कीचड़ भरे मैदान में खेलने के लिए सुबह जल्दी उठ जाता था। मैं माराडोना से प्रेरित था क्योंकि मैं उनकी तरह खेलना चाहता था। निश्चित तौर पर मेरे करियर में उनका बड़ा असर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Childhood Hero' Maradona inspires me to join football: Bhutia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे