छत्तीसगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक रन से हराया, कर्नाटक और बंगाल भी जीते

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:31 IST2021-11-08T17:31:59+5:302021-11-08T17:31:59+5:30

Chhattisgarh beat Mumbai by one run in thrilling match, Karnataka and Bengal also won | छत्तीसगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक रन से हराया, कर्नाटक और बंगाल भी जीते

छत्तीसगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक रन से हराया, कर्नाटक और बंगाल भी जीते

गुवाहाटी , आठ नवंबर सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर और शशांक सिंह के विपरीत अंदाज में जड़े अर्धशतकों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक रन से हराकर पहली जीत दर्ज की।

छत्तीसगढ़ ने हेरवादकर (53) और शशांक (57) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 157 रन बनाए। अजय मंडल ने भी आठ गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली।

हेरवादकर ने 54 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा जबकि शशांक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और चार चौके जड़े।

मुंबई की टीम इसके जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे (69) और सिद्धेश लाड (46) की पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

मुंबई को सौरभ मजूमदार के अंतिम ओवर में जीत के लिए आठ रन की दरकार थी लेकिन टीम ने पहली गेंद पर ही कप्तान रहाणे का विकेट गंवा दिया और बाकी पांच गेंद में छह रन ही जोड़ सकी।

छत्तीसगढ़ की ओर से सुमित रुइकर ने 24 जबकि रवि किरण ने 32 रन देकर दो - दो विकेट चटकाए। मजूमदार ने एक विकेट हासिल किया।

ग्रुप के अन्य मैचों में कर्नाटक ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए बड़ौदा को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की जबकि बंगाल ने बेहद एकतरफा मुकाबले में सेना को नौ विकेट से हराया।

कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम (17 रन पर दो विकेट) और विजय कुमार विशाक (34 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से बड़ौदा को सात विकेट पर 134 रन पर रोक दिया। बड़ौदा की ओर से भानु पानिया ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।

कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (56) और करूण नायर (36) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ सेना की टीम बंगाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 90 रन ही बना सकी। सेना की ओर से देवेंद्र लोचब (नाबाद 34) और सचिदानंद पांडे (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

बंगाल की ओर से प्रदीप्त प्रमाणिक (16 रन पर दो विकेट) ने दो जबकि आकाश दीप (10 रन पर एक विकेट), ऋत्तिक चटर्जी (14 रन पर एक विकेट), शाहबाज अहमद (14 रन पर एक विकेट), करण लाल (बिना रन दिए एक विकेट) और मुकेश कुमार (35 रन पर एक विकेट) ने एक - एक विकेट चटकाया।

बंगाल ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों सुदीप चटर्जी (50) और अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 32) के बीच पहले विकेट की 71 रन की साझेदारी की बदौलत 55 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कर्नाटक की टीम ग्रुप बी में चार मैचों में चार जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। बंगाल के चार मैचों में 12 जबकि मुंबई के आठ अंक हैं। इनके बाद बड़ौदा , छत्तीसगढ़ और सेना (तीनों की एक जीत और तीन हार) का नंबर आता है जिनके चार - चार अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh beat Mumbai by one run in thrilling match, Karnataka and Bengal also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे