चेन्नईयिन एफसी ने जोबी जस्टिन से करार किया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:40 IST2021-07-25T16:40:05+5:302021-07-25T16:40:05+5:30

Chennaiyin FC signs Joby Justin | चेन्नईयिन एफसी ने जोबी जस्टिन से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने जोबी जस्टिन से करार किया

चेन्नई, 25 जुलाई दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को आगामी सत्र से पहले स्ट्राइकर जोबी जस्टिन के साथ दो साल का अनुबंध करने की घोषणा की।

जस्टिन ने 2019-2020 में एटीके की खिताबी जीत के दौरान आईएसएल में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने पदार्पण सत्र में एटीके की ओर से 10 मुकाबले खेले थे। तिरूवनंतपुरम में जन्मा यह फुटबॉलर हालांकि इसके अगले सत्र में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाया।

इस फारवर्ड ने 2018-19 आईलीग सत्र में ईस्ट बंगाल को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उस सत्र में उन्होंने टीम की ओर से नौ गोल दागे थे और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियो की सूची में तीसरे स्थान पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin FC signs Joby Justin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे