चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल

By भाषा | Updated: May 6, 2021 09:36 IST2021-05-06T09:36:26+5:302021-05-06T09:36:26+5:30

Chelsea beat Real Madrid, All English Final in Champions League | चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल

चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल

लंदन, छह मई (एपी) टिमो वर्नर और मेसन माउंट के गोल की मदद से चेल्सी ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना अपने ही देश के प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी से होगा।

चेल्सी ने रिकॉर्ड 13 बार के यूरोपीय चैंपियन रीयाल मैड्रिक को कुल स्कोर के आधार पर 3-1 से हराया। दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था।

बुधवार को हुए मुकाबले में चेल्सी की ओर से वर्नर ने 28वें जबकि माउंट ने 85वें मिनट में गोल दागे।

आल इंग्लिश फाइनल 29 मई को इस्तांबुल में खेला जाएगा।

सिटी ने इससे पहले कभी चैंपियन्स लीग का खिताब नहीं जीता है जबकि चेल्सी ने एकमात्र खिताबी जीत 2012 में दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chelsea beat Real Madrid, All English Final in Champions League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे