चौधरी, वर्मा ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:33 IST2021-03-20T20:33:47+5:302021-03-20T20:33:47+5:30

Chaudhary, Verma won silver and bronze respectively | चौधरी, वर्मा ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता

चौधरी, वर्मा ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता

नयी दिल्ली, 20 मार्च भारत के सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज चौधरी आखिरी निशाने पर ईरान के जावेद फोरोघी से पिछड़ गये। फोरोघी विश्व रैंकिंग में 107वें स्थान पर है।

फोरोघी के पास आखिरी निशाना लगाने के लिए सिर्फ 14 सेकेंड का समय था लेकिन उन्होंने 10.5 अंक बटोरे जबकि चौधरी आखिरी प्रयास में सिर्फ 9.8 बना सके।

फोरोघी ने कुल 243.6 अंक के साथ स्वर्ण हासिल किया जबकि चौधरी 243.2 अंक के साथ दूसरे और वर्मा 221.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पूर्व विश्व नंबर एक शहजार रिजवी 177.1 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

इससे पहले क्वालीफिकेशन में युवा ओलंपिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी 587 अंक के साथ शीर्ष जबकि वर्मा 583 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaudhary, Verma won silver and bronze respectively

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे