चौधरी, इलावेनिल का यूरोपीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:46 IST2021-05-24T21:46:55+5:302021-05-24T21:46:55+5:30

Chaudhary, Ilavanil performed well in European Championships | चौधरी, इलावेनिल का यूरोपीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

चौधरी, इलावेनिल का यूरोपीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

ओसियेक (क्रोएशिया), 24 मई न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए भारत के सौरभ चौधरी ने सोमवार को यहां यूरोपीय चैंपियनशिप के पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे निशानेबाज से अधिक अंक जुटाए।

विश्व कप और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी 589 अंक के साथ एमक्यूएस वर्ग में शीर्ष पर रहे। भारत के ही अभिषेक वर्मा ने 579 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके चौधरी उक्रेन के ओलेह ओमेलचुक से आगे रहे जो 586 अंक के साथ मुख्य क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे।

युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी और वर्मा क्रोएशिया में ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता शिविर के बाद तोक्यो रवाना होंगे।

महिला 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक भारतीय इलावेनिल वलारिवान 630.4 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही। उन्होंने ईरान की अरमिना सादेगियां (629.8) और फातिमा करामजादेह (628.7) को पछाड़ा।

अपूर्वी चंदेला 627.8 अंक के साथ चौथे जबकि अंजुम मोदगिल 624.7 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं।

स्लोवेनिया की जिवा वोरसाक ने महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन के मुख्य वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

प्रतिभावान दिव्यांश सिंह पंवार (628.10) पुरुष 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। दीपक कुमार (627.4) ने तीसरा जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (625.0) ने पांचवां स्थान हासिल किया।

चीन के लिहाओ शेंग 630.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।

रूस के व्लादिमीर मासलेनिकोच ने मुख्य क्वालीफिकेशन में 631.8 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के आठ निशानेबाज सोमवार को रेंज पर उतरे जिसमें तोक्यो में पदक के दावेदार भी शामिल हैं।

भारतीय टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में आमंत्रित देश के रूप में हिस्सा ले रही है। टीम एमक्यूएस वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर रही है और इसलिए पदक के लिए उनके स्कोर पर विचार नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaudhary, Ilavanil performed well in European Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे