चैम्पियंस लीग : लीवरपूल और पोर्तो जीते, रीयाल मैड्रिड संकट में

By भाषा | Updated: December 2, 2020 14:33 IST2020-12-02T14:33:09+5:302020-12-02T14:33:09+5:30

Champions League: Liverpool and Portugal win, Real Madrid in crisis | चैम्पियंस लीग : लीवरपूल और पोर्तो जीते, रीयाल मैड्रिड संकट में

चैम्पियंस लीग : लीवरपूल और पोर्तो जीते, रीयाल मैड्रिड संकट में

पेरिस, दो दिसंबर (एपी) पूर्व चैम्पियन लीवरपूल और पोर्तो चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में पहुंच गए जबकि रिकार्ड 13 बार की चैम्पियन रीयाल मैड्रिड को शखतार दोनेत्सक के हाथों 2 . 0 से मिली हार के बाद ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ सकता है ।

जिनेदीन जिदान की टीम मंगलवार को यह मैच जीतकर नॉकआउटमें पहुंच सकती थी लेकिन उसके डिफेंडरों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया । अब रीयाल मैड्रिड उक्रेन की दोनेत्सक और जर्मनी की बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख से पीछे है ।

ग्रुप बी से अभी भी चारों टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं ।मोंशेंग्लाबाख को मैड्रिड से ड्रॉ खेलने की जरूरत है जबकि आखिरी स्थान पर काबिज इंटर मिलान को शखतार को हराना होगा बशर्ते मोंशेंग्लाबाख और मैड्रिड का मैच ड्रॉ नहीं हो ।

छह बार की चैम्पियन लीवरपूल ने फिटनेस समस्याओं से उबरते हुए अजाक्स को 1 . 0 से हराया । वहीं दो बार के विजेता पोर्तो ने मैनचेस्टर सिटी से गोलरहित ड्रॉ खेला । सिटी पहले ही शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई कर चुकी है ।

एटलेटिको मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख से 1 . 1 से ड्रॉ खेला । वहीं साल्सबर्ग ने लोकोमोटिव मॉस्को को 3 . 1 से हराया । मार्शेले ने ओलंपियाकोस को 2 . 1 से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Champions League: Liverpool and Portugal win, Real Madrid in crisis

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे