चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंटः स्पेन की दो दिग्गज टीम बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं, देखें किस टीम ने मारी बाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2022 02:06 PM2022-10-27T14:06:13+5:302022-10-27T14:08:24+5:30

Champions League Football Tournament 2022: एटलेटिको मैड्रिड की टीम भी बायर लीवरकूसेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही।

Champions League Football Tournament Spain great teams Barcelona 0-3 and Atletico Madrid 2-2 no longer part pre-quarterfinals see which team won | चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंटः स्पेन की दो दिग्गज टीम बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं, देखें किस टीम ने मारी बाजी

बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं होंगी।

Highlightsएटलेटिको को अंतिम लम्हों में पेनल्टी किक मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम गोल करने में नाकाम रही।पोर्टो ने ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे ब्रुज को 4-0 से हराया था।बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं होंगी।

Champions League Football Tournament 2022: बार्सीलोना की टीम बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-3 की हार के साथ चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। एटलेटिको मैड्रिड की टीम भी बायर लीवरकूसेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही।

 

एटलेटिको को अंतिम लम्हों में पेनल्टी किक मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम गोल करने में नाकाम रही और पोर्टो ने नॉकआउट में जगह बनाई। पोर्टो ने इससे पहले ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे ब्रुज को 4-0 से हराया था। स्पेन की दो दिग्गज टीम बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं होंगी।

लीवरपूल ने ग्रुप ए में अजैक्स को 3-0 से हराकर एक मैच शेष रहते नॉकआउट में जगह पक्की की। इस ग्रुप से नेपोली पहले ही अंतिम 16 में प्रवेश कर चुका है। ग्रुप डी में टोटेनहैम और स्पोर्टिंग लिस्बन का मैच 1-1 से बराबर रहा।

हैरी केन ने मैच खत्म होने से चंद सेकेंड पहले गेंद को गोल में डाला और टोनहैम को लगा कि वे जीत गए लेकिन वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) की सहायता लेने पर केन को ऑफ साइड करार दिया गया। टोटेनहैम के कोच एंटोनियो कोंटे ने इसके बाद जमकर नाराजगी जाहिर की जिसके लिए उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया।

इस ग्रुप का अंतिम दौर अगले हफ्ते होगा और सभी चार टीम के पास नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है। शीर्ष पर चल रही टोटेनहैम की टीम अगले मंगलवार को अंतिम स्थान पर चल रहे मार्सिले से भिड़ेगी। बुधवार को मार्सिले को 2-1 से हराने वाला एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट अब स्पोर्टिंग से खेलेगा। बार्सीलोना की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद हालांकि उसी समय टूट गई थी जब इंटर मिलान ने विक्टोरिया पलजेन को 4-0 से हरा दिया।

हर्नांडिज मैक्सिको की विश्व कप टीम से बाहर, जिमेनेज, कोरोना टीम में

जेवियर हर्नांडिज को कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिये मेक्सिको की प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली है जबकि कोच गेरार्डो मार्टिनो ने चोटिल राउल जिमेनेज और जीसस कोरोना को टीम में रखा है। मार्टिनो ने कहा कि वह जिमेनेज और कोरोना को फिट होने का पूरा मौका देने के लिये देर से टीम की घोषणा करेंगे।

दोनों 31 खिलाड़ियों की टीम में हैं जबकि अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये 26 खिलाड़ियों को चुना जायेगा। हर्नांडिज तीन विश्व कप खेल चुके हैं और मेक्सिको के लिये सर्वाधिक 52 गोल किये हैं । वह 2019 में एक दोस्ताना मैच के बाद से मेक्सिको के लिये नहीं खेले हैं। मीडिया रपटों के अनुसार उन्हें अनुशासनात्मक कारणों से टीम में जगह नहीं मिली है।

Web Title: Champions League Football Tournament Spain great teams Barcelona 0-3 and Atletico Madrid 2-2 no longer part pre-quarterfinals see which team won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे