Champions League 2023: मेस्सी और एड्रियानो क्लब में शामिल हुए हेलेंड, सबसे तेज 30 गोल करने का रिकॉर्ड, 22 साल 236 दिन में किया कारनामा, एमबाप्पे से आगे निकले 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2023 02:28 PM2023-03-15T14:28:23+5:302023-03-15T14:29:46+5:30

Champions League 2023: यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे।

Champions League 2023 Lionel Messi and Luiz Adriano join club Erling Haalland equals record most goals scores 5 goals Manchester City in quarter-finals | Champions League 2023: मेस्सी और एड्रियानो क्लब में शामिल हुए हेलेंड, सबसे तेज 30 गोल करने का रिकॉर्ड, 22 साल 236 दिन में किया कारनामा, एमबाप्पे से आगे निकले 

22 साल 236 दिन की उम्र में उपलब्धि हासिल की, पिछला रिकॉर्ड काइलियान एमबाप्पे के नाम था, 22 साल 352 दिन की उम्र में आंकड़ा छुआ था।

Highlightsमैनचेस्टर सिटी ने आरबी लेपजिग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने।22 साल 236 दिन की उम्र में उपलब्धि हासिल की, पिछला रिकॉर्ड काइलियान एमबाप्पे के नाम था, 22 साल 352 दिन की उम्र में आंकड़ा छुआ था।

Champions League 2023: एर्लिंग हेलेंड ने मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग मुकाबले में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच गोल दागे जिससे मैनचेस्टर सिटी ने आरबी लेपजिग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे। हेलेंड इससे साथ ही चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सिर्फ 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही वह 30 गोल के आंकड़े तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी हैं।

उन्होंने 22 साल 236 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की जबकि पिछला रिकॉर्ड काइलियान एमबाप्पे के नाम था जिन्होंने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह आंकड़ा छुआ था। हेलेंड ने लेपजिग के खिलाफ दूसरे चरण के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की 7-0 की जीत के दौरान 22वें, 24वें, 45 प्लस दो, 53वें और 57वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर से दो अन्य गोल इलकाय गुंडोगन और केविन डि ब्रून ने किए। मैनचेस्टर सिटी ने दो चरण का यह मुकाबला कुल 8-1 के स्कोर से जीता।

पोर्टो से गोल रहित ड्रॉ खेलकर इंटर चैंपियन लीग क्वार्टर फाइनल में

इंटर मिलान ने मंगलवार को यहां पोर्टो को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर एक दशक से भी अधिक समय बाद चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंटर ने मंगलवार के गोल रहित ड्रॉ के साथ दो चरण का मुकाबला कुल 1-0 के स्कोर से जीता और अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां शहर की उसकी प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान पहले ही जगह बना चुकी है।

पहले चरण में मुकाबले का एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने किया था। नेपोली की टीम बुधवार को जब एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट से खेलेगी तो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली इटली की तीसरी टीम बन सकती है। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का ड्रॉ होगा और इटली की दोनों टीम 2003 सेमीफाइनल की तरह आमने सामने हो सकती हैं। तब एसी मिलान से जीत दर्ज की थी और चैंपियन भी बना था।

Web Title: Champions League 2023 Lionel Messi and Luiz Adriano join club Erling Haalland equals record most goals scores 5 goals Manchester City in quarter-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे