पदक विजेताओं को लौटते ही ईनामी राशि का चेक देगी केंद्र सरकार: किरेन रिजिजू

By भाषा | Published: September 4, 2019 11:49 PM2019-09-04T23:49:57+5:302019-09-04T23:49:57+5:30

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हाल ही में जब बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद लौटी तो खेलमंत्री ने मुलाकात के दौरान उन्हें दस लाख रुपये का चेक दिया था।

Central Government will give prize money check as soon as the medal winners return, says Kiren Rijiju | पदक विजेताओं को लौटते ही ईनामी राशि का चेक देगी केंद्र सरकार: किरेन रिजिजू

पदक विजेताओं को लौटते ही ईनामी राशि का चेक देगी केंद्र सरकार: किरेन रिजिजू

Highlightsकिरेन रिजिजू ने कहा कि पदक जीतकर लौटते ही खिलाड़ियों को तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा।रिजिजू ने सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बहालगढ केंद्र का दौरा करने के बाद यह बात कही।

नयी दिल्ली, चार सितंबर। खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर लौटते ही खिलाड़ियों को तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा ताकि उन्हें आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की प्रेरणा मिले। रिजिजू ने सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बहालगढ केंद्र का दौरा करने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक लेकर आयेंगे, उन्हें लौटते ही तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा जिससे उनका मनोबल बढेगा और उन्हें आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।’’

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हाल ही में जब बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद लौटी तो खेलमंत्री ने मुलाकात के दौरान उन्हें दस लाख रुपये का चेक दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि देश में नयी खेल संस्कृति का विकास हो। हमारी सुविधायें विश्व स्तरीय हो और भविष्य में खिलाड़ियों को कैरियर की संभावनायें दिखे।’’

एक सरकारी विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ियों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां दिलाई जायें। नौकरी में रहते हुए ही सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें और पदक जीते। रिटायर होने के बाद कोचिंग के जरिये खेलों में योगदान दें।’’

Web Title: Central Government will give prize money check as soon as the medal winners return, says Kiren Rijiju

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे