केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को तैयार : ठाकुर

By भाषा | Updated: August 22, 2021 13:41 IST2021-08-22T13:41:58+5:302021-08-22T13:41:58+5:30

Central government ready to set up sports training center near Dharamsala: Thakur | केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को तैयार : ठाकुर

केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को तैयार : ठाकुर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार से जमीन मिलने पर केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब अत्याधुनिक ‘हाई एल्टीट्यूड खेल प्रशिक्षण केंद्र’ खोलने के लिये तैयार है।राज्य से सांसद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को खेल केंद्र के रूप में तैयार करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा राज्य के प्रत्येक जिले को खेलों से जुड़ी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिये तैयार है बशर्ते राज्य सरकार इसके लिये जरूरी भूमि उपलब्ध कराये। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम निकट भविष्य में धर्मशाला में खेल सुविधाओं में सुधार और विस्तार करने की कोशिश करेंगे। हम निकट भविष्य में इस शहर में अधिक खेल आयोजनों पर भी काम करेंगे।’’ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में खेलों के स्तर को बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत है तथा शीर्ष खिलाड़ियों को देश और विदेश में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में रिकार्ड सात पदक जीते जिनमें भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government ready to set up sports training center near Dharamsala: Thakur

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे