मैच नहीं मिलने के बारे में नहीं सोच सकता, मेरा काम जीत के लिये कोशिश करना है: ठाकुर

By भाषा | Updated: December 2, 2020 20:06 IST2020-12-02T20:06:39+5:302020-12-02T20:06:39+5:30

Can't think of not getting a match, my job is to try to win: Thakur | मैच नहीं मिलने के बारे में नहीं सोच सकता, मेरा काम जीत के लिये कोशिश करना है: ठाकुर

मैच नहीं मिलने के बारे में नहीं सोच सकता, मेरा काम जीत के लिये कोशिश करना है: ठाकुर

कैनबरा, दो दिसंबर शारदुल ठाकुर पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन जब भी विराट कोहली उन्हें गेंद सौंपते हैं तो उनका अच्छा करने का दृढ़संकल्प कम नहीं हुआ है।

पहले दो वनडे में ठाकुर नहीं खेले थे लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाकर प्रभावित किया जिसमें फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था।

यह पूछने पर कि क्या वह ज्यादा मौके नहीं मिलने से हताश होते हैं तो महाराष्ट्र के 29 साल के खिलाड़ी ने नकारात्मक जवाब देते हुए कहा, ‘‘चयन मेरे हाथ में नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि मैं भारत के लिये जब भी खेलूं तो मैचों में जीत दिलाने की कोशिश करूं। मेरे दिमाग में यही होता है। ’’

वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद ठाकुर ने सफेद गेंद से 27 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

तीन साल से ज्यादा समय में केवल 12 वनडे में खेलने वाले ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं जीतने के लिये खेलता हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे सिर्फ एक ही मैच मिल रहा है या फिर मैं किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह खेल रहा हूं। एक बार जब आप मैदान में होते हो तो सभी खिलाड़ी सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान लगाते हैं। ’’

भारतीय टीम अब टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी लेकिन ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम काफी लंबे समय पहले ही चुन ली गयी थी। मैं टी20 टीम का हिस्सा नहीं था इसलिये मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can't think of not getting a match, my job is to try to win: Thakur

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे