कनाडा की मिशेल ने साइकिलिंग स्प्रिंट में स्वर्ण जीता
By भाषा | Updated: August 8, 2021 10:04 IST2021-08-08T10:04:54+5:302021-08-08T10:04:54+5:30

कनाडा की मिशेल ने साइकिलिंग स्प्रिंट में स्वर्ण जीता
तोक्यो, आठ अगस्त (एपी) कनाडा की केल्सी मिशेल ने रविवार को यहां वेलोड्रोम में यूक्रेन की ओलेना स्टारिकोवा को पछाड़ते हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों की ट्रैक साइकिलिंग में महिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
मिशेल ने इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी की मौजूदा विश्व चैंपियन एम्मा हिंज और स्टारिकोवा ने 2019 की विश्व चैंपियन ली वाई सेज को पछाड़कर उलटफेर किया था।
इस स्पर्धा में हांगकांग की सेज ने जर्मनी की हिंज को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
मिशेल 2004 के बाद इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।