कैबिनेट ने ब्रिक्स देशों के बीच खेल और ‘फिजिकल कल्चर’ के एमओयू को स्वीकृति दी

By भाषा | Updated: November 25, 2020 18:59 IST2020-11-25T18:59:16+5:302020-11-25T18:59:16+5:30

Cabinet approves MoU for Sports and 'Physical Culture' among BRICS countries | कैबिनेट ने ब्रिक्स देशों के बीच खेल और ‘फिजिकल कल्चर’ के एमओयू को स्वीकृति दी

कैबिनेट ने ब्रिक्स देशों के बीच खेल और ‘फिजिकल कल्चर’ के एमओयू को स्वीकृति दी

नयी दिल्ली, 25 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘फिजिकल कल्चर’ और खेलों के क्षेत्र में सहयोग के लिए ब्रिक्स देशों के बीच समझौते पत्र (एमओयू) को स्वीकृति दी।

खेल मंत्रालय ने इस एमओयू से केंद्रीय मंत्रिमंडल को अवगत कराया।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में सरकार ने कहा, ‘‘पांच देशों के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग से खेल विज्ञान, खेल मेडिसिन, कोचिंग तकनीक आदि क्षेत्रों में समझ और विशेषज्ञता में विस्तार में मदद मिलेगी, नतीजतन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा और ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पांच देशों के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग से उत्पन्न होने वाले लाभ, सभी खिलाड़ियों को उनकी जाति, पंथ, क्षेत्र, धर्म और लिंग के बावजूद समान रूप से लागू होंगे।’’

ब्रिक्स पांच उभरते हुए देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। ये पांच देश विश्व जनसंख्या के लगभग 42 प्रतिशत, जीडीपी के 23 प्रतिशत, क्षेत्र के 30 प्रतिशत और वैश्विक उद्योग के 18 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves MoU for Sports and 'Physical Culture' among BRICS countries

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे