लाइव न्यूज़ :

कोरोना का असर: अगले साल पक्षियों के पंखों के बजाय प्लास्टिक से बने सिंथेटिक शटल के इस्तेमाल की योजना से पीछे हट सकता है BWF

By भाषा | Updated: May 16, 2020 09:02 IST

BWF: विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) अगले साल अगले साल सिंथेटिक शटल के इस्तेमाल की अपनी योजना से पीछे हट सकता है और इसकी वजह कोरोना वायरस महामारी है

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के कारण सिंथेटिक शटल को लागू करने की योजना में एक और साल लग सकता हैसिंथेटिक शटल को पक्षियों के पंखों के बजाय प्लास्टिक से बनाया गया है

नई दिल्ली:  विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अगले साल सिंथेटिक शटल के इस्तेमाल की अपनी योजना से पीछे हट सकता है। इस साल जनवरी में इस वैश्विक संस्था ने 2021 से सभी स्तरों के मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में सिंथेटिक पंख वाली शटल के उपयोग को मंजूरी दी थी। वर्तमान में उपयोग में आने वाली शटल आमतौर पर हंस या बत्तख के पंख से बनी होती हैं।

योनेक्स सनराइज (भारत) के प्रमुख विक्रम धर का हालांकि मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसे लागू करने में एक और साल लग सकता है। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग सभी बैडमिंटन टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है, जिससे उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। धर से जब सिंथेटिक शटल के 2021 में उपयोग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इसमें समय लगेगा, इसमें एक और साल लग सकता है।’’

योनेक्स के तकनीकी सहयोग से विकसित सिंथेटिक शटल का बीडब्ल्यूएफ ने अनुमोदन किया था। इसे पक्षियों के पंखों के बजाय प्लास्टिक से बनाया गया है। कंपनी ने इस परियोजना के विकास के दौरान विभिन्न ‘प्रोटोटाइप’ का परीक्षण भी किया। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य को पुलेला गोपीचंद ने भी माना कि अगले साल सिंथेटिक शटल का इस्तेमाल करना संभव नहीं होगा। उन्होंने हालांकि नयी तकनीक को अपना समर्थन दिया।

गोपीचंद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगले ओलंपिक में इसका इस्तेमाल हो सकता है। मुझे हालांकि नहीं पता कि इसे शुरू करना कितना आसान होगा। मुझे लगता है कि हमें दीर्घकालिक रूप से सिंथेटिक शटल का इस्तेमाल करना होगा।’’

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि यह इस समय एक समस्या है लेकिन हमें प्राकृतिक पंख के विकल्प की आवश्यकता है। हमने ‘एचवनएनवन’इको देखा है। जब भी सिंथेटिक शटल का इस्तेमाल होगा यह खेल को समग्र रूप से मदद करेगा। ’’ कई खिलाड़ियों और कोचों ने ऐसी शटल की गुणवत्ता पर सवाल उठाये हैं लेकिन गोपीचंद ने कहा कि शुरू में इससे खिलाड़ियों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को शुरू में परेशानी होगी। इससे खेल में कुछ बदलाव आयेगा लेकिन इससे हमारे (देश के) खिलाड़ियों को फायदा होगा या नुकसान यह पता नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परेशानियों के बाद भी मैं सिंथेटिक शटल का समर्थन करूंगा क्योंकि जब हम मूल्य निर्धारण और नियमों को देखते है तो प्राकृतिक पंख दीर्घकालिक समस्या का हल नहीं है। इसलिए हमें किसी समय इसे स्वीकार करना होगा।’’ 

टॅग्स :बैडमिंटन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

भारतमलेशिया मास्टर्स सुपर 500ः फाइनल में 11-21 9-21 से हारे किदाम्बी श्रीकांत, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग ने दी मात

भारतSwiss Open 2025: 66 मिनट में किया ढेर?, विश्व में नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 18-21 21-12 21-5 से हराया?, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम धमाल

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!