एजीएम के दौरान पांच गेम की प्रस्तावित स्कोरिंग प्रणाली पर मतदान करेंगे बीडब्ल्यूएफ सदस्य
By भाषा | Updated: May 18, 2021 16:11 IST2021-05-18T16:11:57+5:302021-05-18T16:11:57+5:30

एजीएम के दौरान पांच गेम की प्रस्तावित स्कोरिंग प्रणाली पर मतदान करेंगे बीडब्ल्यूएफ सदस्य
नयी दिल्ली, 18 मई बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) शनिवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान एक बार फिर मौजूदा तीन गेम के प्रारूप की जगह बेस्ट आफ फाइव स्कोरिंग प्रणाली लागू करने के लिए मतदान कराएगा।
खेल की संचालन संस्था ने अध्यक्ष पाउल एरिक होयर लार्सन के नेतृत्व में पहली बार 2014 में यह विचार पेश किया था लेकिन इसे पर्याप्त समर्थन नहीं मिला।
पांच गेम के प्रारूप में प्रत्येक गेम में 11 अंक होंगे। खिलाड़ी और कोच इस प्रणाली की आलोचना कर चुके हैं और पिछले साल की एजीएम के दौरान इसे पर्याप्त मत नहीं मिले थे।
इस बार ‘‘स्कोरिंग प्रणाली से जुड़े बैडमिंटन के नियमों में संशोधन’’ का संयुक्त प्रस्ताव बैडमिंटन इंडोनेशिया और बैडमिंटन मालदीव ने रखा है और बैडमिंटन एशिया के अलावा कोरिया और चीनी ताइपे के संघों ने इसका अनुमोदन किया है।
बीडब्ल्यूएफ ने मंगलवार को कहा, ‘‘सदस्य जिन अहम मुद्दों पर मतदान करेंगे उनमें स्कोरिंग प्रणाली से जुड़े बैडमिंटन के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी शामिल है।’’
इसके अनुसार, ‘‘बीडब्ल्यूएफ परिषद ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया है क्योंकि यह बीडब्ल्यूएफ रणनीति योजना 2020-2024 के उद्देश्यों के अनुरूप है।’’
बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि स्पष्ट किया है कि तोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों तक इसे लागू नहीं किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।