बीडब्ल्यूएफ ने कोविड-19 के कारण ताइपे ओपन सुपर 300 प्रतियोगिता को रद्द किया
By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:43 IST2021-08-14T20:43:11+5:302021-08-14T20:43:11+5:30

बीडब्ल्यूएफ ने कोविड-19 के कारण ताइपे ओपन सुपर 300 प्रतियोगिता को रद्द किया
नयी दिल्ली, 14 अगस्त विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को कोविड-19 महामारी के कारण ‘परिचालन संबंधी जटिलताओं’ को देखते हुए ताइपे ओपन विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसका आयाोजन अगले महीने किया जाना था।
ताइपे ओपन का आयोजन सात से 12 सितंबर तक ताइपे सिटी में होना था।
बीडब्ल्यूएफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ बुधवार की जारी बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2021 पर हम इस बात की पुष्टि कर सकते है कि योनेक्स ताइपे ओपन 2021 अब रद्द कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट के परिचालन के संबंध में अप्रत्याशित जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इसे रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’
भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने इस खबर पर निराशा व्यक्त की।
उन्होंने इस खबर पर कटाक्ष व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाह सुंदर। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि मैं टेनिस खेलना शुरू कर दूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।