बुंदेसलीगा : बुकार्ड के दो गोल से मेंज से आगसबर्ग को 4-1 से हराया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 11:37 IST2021-10-23T11:37:27+5:302021-10-23T11:37:27+5:30

Bundesliga: Two goals from Bucard helped Mainz beat Augsburg 4-1 | बुंदेसलीगा : बुकार्ड के दो गोल से मेंज से आगसबर्ग को 4-1 से हराया

बुंदेसलीगा : बुकार्ड के दो गोल से मेंज से आगसबर्ग को 4-1 से हराया

मेंज (जर्मनी), 23 अक्टूबर (एपी) मेंज ने शुरुआती आधे घंटे में तीन गोल करके आगसबर्ग को 4-1 से हराकर जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में पिछले चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मेंज के फारवर्ड जोनाथन बुकार्ड ने दो गोल किये जबकि एक अन्य गोल करने में मदद की। मेंज की तरफ से पहला गोल करीम ओनिसिवो ने 10वें मिनट में किया। इसके पांच मिनट बाद स्टीफन बेल ने बुकार्ड की मदद से मेंज के लिये दूसरा गोल दागा।

बुकार्ड ने 26वें मिनट में स्कोर 3-0 कर दिया। आगसबर्ग ने एंडी जेकिरी के 69वें मिनट में किये गये गोल से वापसी की कोशिश की लेकिन बुकार्ड ने तीन मिनट बाद ही अपना दूसरा और मेंज के लिये चौथा गोल दाग दिया।

मेंज की यह आगसबर्ग पर 2018 के बाद पहली जीत है जिससे वह तालिका में 11वें से छठे स्थान पर पहुंच गया है। आगसबर्ग 18 टीमों की तालिका में 16वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bundesliga: Two goals from Bucard helped Mainz beat Augsburg 4-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे