ब्रिटेन के तैराकों ने रिले में इतिहास रचा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 15:00 IST2021-07-28T15:00:53+5:302021-07-28T15:00:53+5:30

British swimmers create history in relay | ब्रिटेन के तैराकों ने रिले में इतिहास रचा

ब्रिटेन के तैराकों ने रिले में इतिहास रचा

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) एक शताब्दी से भी अधिक समय में ब्रिटेन ने बुधवार को तोक्यो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई।

ब्रिटेन ने दबदबा बनाते हुए पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत दर्ज की। टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे।

ब्रिटेन की टीम ने छह मिनट 58.58 सेकेंड से खिताब जीता लेकिन मामूली अंतर से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। अमेरिका ने रोम में 2009 में विश्व चैंपियनशिप में छह मिनट 58.55 सेकेंड का समय लिया था।

अमेरिका टीम तैराकी के अपने गौरवपूर्ण इतिहास में रिले में हिस्सा लेते हुए पहली बार पदक जीतने में विफल रही।

कीरन स्मिथ, ड्रयू किबलर, जैक ऐपल और टाउनले हास की अमेरिकी जोड़ी ने सात मिनट 3.24 सेकेंड का समय लिया और क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली रूस और आस्ट्रेलिया की टीम से भी पीछे रही।

इस नतीजे से अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स काफी नाराज दिखे जो अपने करियर के दौरान खिताब जीतने वाली कई रिले टीमों का हिस्सा रहे और तोक्यो एक्वाटिक्स सेंटर में टेलीविजन कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British swimmers create history in relay

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे