मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर: विकास कृष्ण, पूजा रानी को ओलंपिक टिकट, भारत को मुक्केबाजी में दो ओलंपिक कोटा

By भाषा | Published: March 8, 2020 05:34 PM2020-03-08T17:34:05+5:302020-03-08T17:34:05+5:30

विकास ने पुरुषों के 69 किग्रा में जापान के सेवोनरेटस ओजाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी।

Boxing: Pooja Rani, Vikas Krishan book Olympic berth, enter semis of Asian qualifiers | मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर: विकास कृष्ण, पूजा रानी को ओलंपिक टिकट, भारत को मुक्केबाजी में दो ओलंपिक कोटा

मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर: विकास कृष्ण, पूजा रानी को ओलंपिक टिकट, भारत को मुक्केबाजी में दो ओलंपिक कोटा

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण और पूजा रानी ने रविवार को अम्मान में जारी एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके आगामी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा ने महिलाओं की 75 किग्रा मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया।

पूजा ने इस जीत के बाद कहा, "मैं पहले कभी भी क्यूटी के खिलाफ नहीं लड़ी थी, इसलिए मन में थोड़ा डर था। लेकिन सबने मुझसे कहा कि जाओ और अपना मुकाबला लड़ो, हम आपकी मदद करेंगे। इसके बाद मैंने अपने मुकाबले पर ध्यान दिया और मैंने एकतरफा जीत हासिल की।"

उन्होंने कहा, "टोक्यो ओंलपिक के लिए क्वालीफाई करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है, इसलिए मेरी यह जीत सभी महिलाओं को समर्पित है और उन्हें इसकी बधाई। मैं अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं अपने कोचों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।"

विकास ने पुरुषों के 69 किग्रा में जापान के सेवोनरेटस ओजाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। विकास तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे हैं। वह टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा पाने वाले पहले भारत के पहले पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं।

Web Title: Boxing: Pooja Rani, Vikas Krishan book Olympic berth, enter semis of Asian qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे