चीन और नीदरलैंड के नौकाचालकों ने विश्व रिकार्ड बनाये

By भाषा | Updated: July 28, 2021 10:03 IST2021-07-28T10:03:37+5:302021-07-28T10:03:37+5:30

Boaters from China and Netherlands set world records | चीन और नीदरलैंड के नौकाचालकों ने विश्व रिकार्ड बनाये

चीन और नीदरलैंड के नौकाचालकों ने विश्व रिकार्ड बनाये

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) चीन की महिला टीम ने तोक्यो ओलंपिक खेलों की नौकायन प्रतियोगिता में क्वाड्रपल स्कल्स (चार खिलाड़ियों की ‘स्कल्स’) स्पर्धा में बुधवार को यहां नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

चीनी टीम ने छह मिनट 0.13 सेकेंड का समय निकाला जो नीदरलैंड के 2014 में बनाये गये पिछले विश्व रिकार्ड से दो सेकेंड कम था।

पोलैंड की टीम चीन से छह सेकेंड पीछे रही और उसने रजत पदक हासिल किया। आस्ट्रेलिया ने कांस्य पदक जीता जो उसका दिन का चौथा पदक था।

तोक्यो सी फोरेस्ट वाटरवे में तेज हवाओं के बीच छह पदक रेस में नया विश्व या ओलंपिक रिकार्ड बने।

नीदरलैंड ने पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स में अंतिम 500 मीटर में तेजी दिखाकर नया विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने पांच मिनट 32.03 सेकेंड का समय लिया।

इससे पहले का रिकार्ड पांच मिनट 32.26 सेकेंड का था जो यूक्रेन ने 2014 में विश्व चैंपियनशिप में बनाया था।

ग्रेट ब्रिटेन ने इस स्पर्धा का रजत जबकि आस्ट्रेलिया ने कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boaters from China and Netherlands set world records

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे