लुकाकु और कोंटे के बिना भी इंटर मिलान की बड़ी जीत

By भाषा | Updated: September 19, 2021 09:55 IST2021-09-19T09:55:07+5:302021-09-19T09:55:07+5:30

Big win for Inter Milan even without Lukaku and Conte | लुकाकु और कोंटे के बिना भी इंटर मिलान की बड़ी जीत

लुकाकु और कोंटे के बिना भी इंटर मिलान की बड़ी जीत

रोम, 19 सितंबर (एपी) इंटर मिलान ने शनिवार को बोलोग्ना पर 6-1 की बड़ी जीत से इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपना अजेय अभियान जारी रखा जिससे लगता है कि वह रोमेलु लुकाकु और एंटोनियो कोंटे के बिना भी अपने खिताब के बचाव के लिये प्रतिबद्ध है।

इंटर मिलान की तरफ से स्थानापन्न एडिन जेको ने दो गोल किये जबकि उनसे पहले लौटैरो मार्टिनेज, मिलान स्क्रीनियर, निकोलो बारेला और मैतियास वैकिनो ने गोल दागे। बोलोग्ना की तरफ से अंतिम क्षणों में आर्थर थीटे ने एकमात्र गोल किया।

इस जीत से इंटर मिलान चार मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वह रोमा, एसी मिलान, नैपोली और फ्लोरेनटिना से एक-एक अंक आगे है। फ्लोरेनटिना ने एक अन्य मैच में जेनोवा को 2-1 से हराया।

कोंटे ने मई में इंटर मिलान को छोड़ दिया था जबकि लुकाकु अगस्त में चेल्सी से जुड़ गये थे। लुकाकु ने इंटर मिलान की तरफ से दो सत्र में जो 95 मैच खेले उनमें 64 गोल किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Big win for Inter Milan even without Lukaku and Conte

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे