भूटिया पीके बनर्जी की सर्वकालिक एकादश का हिस्सा नहीं, रिजर्व में शामिल

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:54 IST2021-08-11T20:54:50+5:302021-08-11T20:54:50+5:30

Bhutia not part of PK Banerjee's all-time XI, included in reserve | भूटिया पीके बनर्जी की सर्वकालिक एकादश का हिस्सा नहीं, रिजर्व में शामिल

भूटिया पीके बनर्जी की सर्वकालिक एकादश का हिस्सा नहीं, रिजर्व में शामिल

कोलकाता, 11 अगस्त बाईचुंग भूटिया ने भले ही अपने सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक महान पीके बनर्जी के मार्गदर्शन में खेला हो लेकिन राष्ट्रीय टीम के इस पूर्व कप्तान को उनकी सर्वकालिक भारतीय एकादश में जगह नहीं मिली है।

बनर्जी की बेटियों पॉला और पूर्णा ने उनके निधन के 15 महीने बाद उनकी आत्मकथा ‘गुरू’ का विमोचन किया जिसमें भूटिया, सुराजित सेनगुप्ता, समरेश चौधरी और सुब्रत भट्टाचार्य को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है।

भूटिया ने अपने सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बनर्जी की कोचिंग में खेला था जब 1997 में फेडरेशन कप में उनकी हैट्रिक की बदौलत एक लाख 31 हजार दर्शकों के सामने ईस्ट बंगाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान को 4-1 से हराया था।

बनर्जी की सर्वकालिक भारतीय एकादश में मोहम्मद हबीब, श्याम थापा और सुभाष भौमिक को स्ट्राइकर के रूप में जगह मिली है जबकि मिडफील्ड में प्रसून बनर्जी, प्रशांत बनर्जी और गौतम सरकार शामिल हैं।

बनर्जी की आत्मकथा में एक युवा बच्चे की यात्रा का जिक्र है जिसने बिहार के छोटे शहर कटिहार से भारतीय फुटबॉल में दिग्गज बनने का सफर तय किया।

बनर्जी का पिछले साल मार्च में 83 बरस की उम्र में निधन हो गया था।

इस किताब का संपादन खेल पत्रकार और लेखक गौतम भट्टाचार्य तथा खेल पत्रकार सुप्रियो मुखोपाध्याय ने किया है।

पीके बनर्जी की सर्वकालिक एकादश: भास्कर गांगुली, सुधीर करमाकर, मनोरंजन भट्टाचार्य, प्रदीप चौधरी, श्यामल बनर्जी/आलोक मुखर्जी, गौतम सरकार, प्रशांत बनर्जी, प्रसून बनर्जी, सुभाष भौमिक, श्याम थापा, मोहम्मद हबीब।

रिजर्व: बाईचुंग भूटिया, सुराजित सेनगुप्ता, समरेश चौधरी और सुब्रत भट्टाचार्य।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhutia not part of PK Banerjee's all-time XI, included in reserve

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे