किलकेनी, तीन जुलाई भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने यहां दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन के दूसरे दौर में कोई बोगी नहीं की जिससे वह चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर कट में जगह बनाने में सफल रहे।
भुल्लर ने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 139 है और वह संयुक्त 34वें स्थान पर बने हुए हैं।
वहीं हमवतन शुभंकर शर्मा ने 67 का कार्ड खेलकर कट हासिल किया।
भुल्लर ने फ्रंट नाइन और बैक नाइन में दो दो बर्डी लगायी जबकि शर्मा ने पांच बर्डी की और पार-5 पर एक ईगल किया। पर वह नौंवे और 16वें होल में बोगी कर बैठे। लेकिन इसके बावजूद 67 का कार्ड खेलकर कट प्राप्त कर अगले दो दौर खेल पायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।