भगत-कोहली की जोड़ी सेमीफाइनल में, सुहास, तरुण और मनोज ने एकल स्पर्धा के अंतिम-चार में पहुंचे

By भाषा | Published: September 3, 2021 05:49 PM2021-09-03T17:49:03+5:302021-09-03T17:49:03+5:30

Bhagat-Kohli pair in semi-finals, Suhas, Tarun and Manoj reach last-four of singles event | भगत-कोहली की जोड़ी सेमीफाइनल में, सुहास, तरुण और मनोज ने एकल स्पर्धा के अंतिम-चार में पहुंचे

भगत-कोहली की जोड़ी सेमीफाइनल में, सुहास, तरुण और मनोज ने एकल स्पर्धा के अंतिम-चार में पहुंचे

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली ने शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया जबकि तीन एकल खिलाड़ी सुहास यथिराज, तरुण ढिल्लों और मनोज सरकार ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी। पहले ही एसएल3 वर्ग में सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुके भगत और कोहली ने ग्रुप बी में थाईलैंड के सिरिपोंग टीमारोम और निपाडा साएनसुपा की जोड़ी को 29 मिनट में 21-15 21-19 से हराया जिससे वे ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहे।इस भारतीय जोड़ी को शनिवार को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की हैरी सुसांतो एवं लीएनी रातरी की जोड़ी का सामना करना होगा। पुरुषों के एकल में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास, तरुण और मनोज ने अपना दूसरा ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया। एसएल4 क्लास में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को 19 मिनट में 21-6 21-12 से शिकस्त दी जबकि दूसरे वरीय तरुण ने एसएल4 के ग्रुप बी मैच में कोरिया के शिन क्यूंग हवान को 21-18 15-21 21-17 से हराया। सहुास को हालांकि ग्रुप के आखिरी मुकाबले में  फ्रांस के शीर्ष वरीय लुकास मजूर से 15-21 17-21 जबकि तरुण को इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से  19-21 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में सुहास का सामना सेतियावान जबकि तरूण का मुकाबला मजूर से होगा। एसएल वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिन्हें खड़े होने में दिक्कत हो या निचले पैर का विकार हो जबकि एसयू में ऊपरी हिस्से के विकार वाले एथलीट खेलते हैं। अपने ग्रुप में तीन में से दो दो जीत दर्ज करने के बाद सुहास और तरूण ने पहले ही सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया था । सुहास को एक टखने में विकार है जबकि आठ साल की उम्र में गंभीर चोट के कारण तरूण के घुटने के मूवमेंट सीमित हैं। एसएल3 वर्ग में मनोज ने यूक्रेन के ओलेकसांद्र चिरकोव पर  21-16 21-9 की जीत से नॉकआउट चरण में जगह बनायी। वह ग्रुप ए में दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पोलियो से ग्रस्त 31 साल के मनोज को अपने शुरुआती मैच में भगत से हार का सामना करना पड़ा था।मनोज के सामने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की डेनियल गेथेल की चुनौती होगी जबकि भगत को जापान के दैसुके फूजिहारा से भिड़ना होगा।एसएच6 वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त कृष्णा नागर ने ब्राजील के विक्टर गोंसाल्वेज तावेरेस को 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-14 से हराया। वह  ग्रुप बी के दोनों मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है। कृष्णा सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के क्ररूटेन कूम्ब्स के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। युवा खिलाड़ी पलक कोहली का अभियान महिला एकल के एसयू5 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान की कैडे कामीयामा से 11-21, 15-21 से हारकर खत्म हो गया।इससे पहले पलक कोहली (19) और पारुल परमार (48) की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 महिला युगल के ग्रुप ए में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी फ्रांस की लेनेग मोरिन और फौस्टिन नोएल की जोड़ी से 12-21 20-22 से पराजित हो गयी।मिश्रित युगल में जीत के बाद  भगत ने कहा, ‘‘ यह एक कठिन मुकाबला था और मैं जीत हासिल कर खुश हूं, पलक और मैं अपनी योजनाओं को अंजाम देने में सफल रहे।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि दो स्पर्धाओं के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई  करने में सफल रहा।  मेरा सारा ध्यान अब भारत के लिए पदक जीतने पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhagat-Kohli pair in semi-finals, Suhas, Tarun and Manoj reach last-four of singles event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे