बेंजेमा की हैट्रिक गोल से मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 5-2 से हराया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 13:36 IST2021-09-13T13:36:46+5:302021-09-13T13:36:46+5:30

Benzema's hat-trick goal helped Madrid beat Celta Vigo 5-2 | बेंजेमा की हैट्रिक गोल से मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 5-2 से हराया

बेंजेमा की हैट्रिक गोल से मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 5-2 से हराया

मैड्रिड, 13 सितंबर (एपी) करीम बेंजेमा की हैट्रिक गोल से रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में दो बाद पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को सेल्टा विगो को 5-2 से हराया।

टीम ने 18 महीने बाद अपने घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नबेउ स्टेडियम में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस स्टेडियम में उसने पिछला मुकाबला एक मार्च 2020 को बार्सीलोना के खिलाफ खेला था। जिसके बाद कोविड-19 महामारी और पुन:निर्माण के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

रविवार को मैच में बेंजेमा के हैट्रिक के अलावा मैड्रिड के लिए विनिसियस जूनियर और पदार्पण कर रहे एडुआर्डो कैमाविंगा ने भी गोल किये।

इस जीत से  रीयाल मैड्रिड की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी है। वालेंसिया और एटेलेटिको मैड्रिड के नाम भी इतने ही अंक है।

गत चैम्पियन एटेलेटिको मैड्रिड ने एक अन्य मुकाबले में एस्पेनयॉल को 2-1 से हराया।

वालेंसिया ने ओसासुना को 4-1 जबकि रीयाल सोसिडाड ने काडिज को 2-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Benzema's hat-trick goal helped Madrid beat Celta Vigo 5-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे