बेंगलुरू और जमशेदपुर का मैच गोलरहित छूटा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:42 IST2021-12-20T22:42:17+5:302021-12-20T22:42:17+5:30

Bengaluru vs Jamshedpur match ended goalless | बेंगलुरू और जमशेदपुर का मैच गोलरहित छूटा

बेंगलुरू और जमशेदपुर का मैच गोलरहित छूटा

बामबोलिम, 20 दिसंबर जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच सोमवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।

इस ड्रा से मिले एक अंक के कारण जमशेदपुर 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसने शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अंतर कम करने का अच्छा मौका गंवा दिया।

बेंगलुरू ने लगातार दूसरा मैच ड्रा खेला। यह पहला अवसर है जबकि उसकी टीम ने कोई गोल नहीं खाया। उसके केवल छह अंक हैं और वह तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है।

बेंगलुरू ने लगातार दूसरे मैच सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश में नहीं रखा। वह दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और उनके पास 83वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन एलन कोस्टा ने उनका प्रयास नाकाम कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru vs Jamshedpur match ended goalless

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे