बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को होगा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 14:39 IST2021-04-30T14:39:21+5:302021-04-30T14:39:21+5:30

Bengaluru FC's AFC Cup playoff match to be held on May 11 | बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को होगा

बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को होगा

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारतीय क्लब बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस महीने के शुरू में स्थगित कर दिया गया था।

बेंगलुरू 2016 में उपविजेता रहा था। यह मैच पहले 28 अप्रैल को खेला जाना था। वह अब ग्रुप डी के इस मैच के लिये अगले महीने मालदीव का दौरा करेगा जहां क्लब ईगल्स उसकी मेजबानी करेगा।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उप समिति ने प्लेऑफ के चरण के मैच की मेजबानी क्लब ईगल्स को सौंपने का फैसला किया है जो अब 11 मई को मालदीव में भारत के बेंगलुरू एफसी का सामना करेगा।’’

बेंगलुरू एफसी को इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छह बार के चैंपियन अबाहानी और मालदीव के ईगल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना था।

बांग्लादेश में देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण अबाहानी टूर्नामेंट से हट गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC's AFC Cup playoff match to be held on May 11

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे