बेमबेम देवी ने महिलाओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए केरल सरकार की तारीफ की

By भाषा | Updated: December 3, 2021 16:41 IST2021-12-03T16:41:15+5:302021-12-03T16:41:15+5:30

Bembem Devi praises Kerala government for hosting women's national championship | बेमबेम देवी ने महिलाओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए केरल सरकार की तारीफ की

बेमबेम देवी ने महिलाओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए केरल सरकार की तारीफ की

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर पद्मश्री से सम्मानित पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी बेमबेम देवी ने महिलाओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए केरल सरकार की तारीफ की है।

यह टूर्नामेंट राज्य के चार स्थानों नगर निगम स्टेडियम, कुथुपरम्बा; ईएमएस निगम स्टेडियम, कोझीकोड; कालीकट विश्वविद्यालय, कोझीकोड और कालीकट मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड में 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक खेला जा रहा है।

अपने राज्य मणिपुर की मुख्य कोच बेमबेम देवी ने कहा, ‘‘ मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि केरल सरकार ने इस साल महिला फुटबॉल के विकास के लिए सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने की पहल की है।’’

उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट से कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को जो सुविधाएं, मेहमाननवाजी मिल रही है वह काबिले तारीफ है। मैं एआईएफएफ को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इतनी आसानी से टूर्नामेंट की मेजबानी करने और भारतीय फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाने के लिए केरल सरकार का समर्थन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ केरल से राष्ट्रीय शिविर के लिए हर साल कई युवा लड़कियां ट्रायल में हिस्सा लेती रही हैं। ऐसे में राज्य में महिला फुटबॉल की अपार संभावनाएं हैं।’’

बेमबेम की देख रेख में मणिपुर की टीम ने ग्रुप चरण के मैचों में दमन एवं दीव 5-0, पांडिचेरी 12-0 और मेघालय 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया।

अब तक 20 खिताब जीत चुकी मणिपुर की टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है।

बेमबेम ने कहा, ‘‘ मणिपुर पिछले दो साल से गत चैंपियन है। इस साल भी मैं चाहती हूं कि वे जीतें। एक कोच के रूप में, मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों को सलाह देती हूं कि वे प्रतिद्वंद्वियों का सम्मान करें और यह न सोचें कि वे कमजोर हैं। हमारा लक्ष्य हर मैच जीतना और इस सत्र में भी चैंपियन बनना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bembem Devi praises Kerala government for hosting women's national championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे