लेवानदोवस्की के गोल से बायर्न म्यूनिख ने ब्रेमेन को हराया

By भाषा | Updated: March 14, 2021 11:23 IST2021-03-14T11:23:54+5:302021-03-14T11:23:54+5:30

Bayern Munich defeated Bremen by Lewandowski's goal | लेवानदोवस्की के गोल से बायर्न म्यूनिख ने ब्रेमेन को हराया

लेवानदोवस्की के गोल से बायर्न म्यूनिख ने ब्रेमेन को हराया

बर्लिन, 14 मार्च (एपी) रॉबर्ट लेवानदोवस्की के गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने वर्डर ब्रेमेन को 3-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली।

लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा सत्र का अपना 32वां गोल दागा और एक ही सत्र में 16 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने पिछले सत्र में भी यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा बायर्न के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गर्ड म्यूलर और ब्रेमेन के स्ट्राइकर एल्टन ही ऐसा कर पाए हैं।

मौजूदा सत्र में लेवानदोवस्की सिर्फ लेपजिग के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहे हैं। बायर्न की टीम तीन अप्रैल को लेपजिग से भिड़ेगी और तब पोलैंड का यह स्ट्राइकर एक ही सत्र में बुंदेसलीगा की सभी टीमों के खिलाफ गोल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने की कोशिश करेगा।

ब्रेमेन के खिलाफ बायर्न की ओर से लेवानदोवस्की के अलावा लियोन गोरेट्जका और सर्ज गनाबरी ने भी गोल दागे। ब्रेमेन की ओर से एकमात्र गोल निकलास फुल्करुग ने किया।

बायर्न की टीम 25 मैचों में 58 अंक के साथ शीर्ष पर है। लेपजिग की टीम 53 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने बायर्न से एक मैच कम खेला है।

अन्य मुकाबलों में यूनियन बर्लिन ने कोलोन को 2-1 से हराया जबकि बोरूसिया डोर्टमंड ने हेर्था बर्लिन को 2-0 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern Munich defeated Bremen by Lewandowski's goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे