बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर का निधन

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:52 IST2021-08-15T18:52:53+5:302021-08-15T18:52:53+5:30

Bayern Munich and Germany's great footballer Gerd Müller dies | बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर का निधन

बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर का निधन

म्यूनिख, 15 अगस्त (एपी) बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के स्टार फुटबॉलर गर्ड मुलर का रविवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।

बायर्न म्यूनिख क्लब ने रविवार को उनके निधन की जानकारी दी।

क्लब के लिये 566 गोल करने वाले मुलर के नाम बुंदेसलीगा में अब भी सबसे ज्यादा 365 गोल करने का रिकार्ड है।

मुलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके दो साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप ट्राफी दिलायी थी। उन्होंने जर्मनी के लिये 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे।

मुलर ने बायर्न के लिये 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 1964 में क्लब से जुड़े थे जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किये थे।

क्लब की वेबसाइट पर बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष हर्बर्ट हेनर ने कहा, ‘‘गर्ड मुलर महान स्ट्राइकर थे और विश्व फुटबॉल में बेहतरीन इंसान भी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern Munich and Germany's great footballer Gerd Müller dies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे