बायर्न म्यूनिख और डोर्टमंड जीते

By भाषा | Updated: September 12, 2021 10:49 IST2021-09-12T10:49:43+5:302021-09-12T10:49:43+5:30

Bayern Munich and Dortmund win | बायर्न म्यूनिख और डोर्टमंड जीते

बायर्न म्यूनिख और डोर्टमंड जीते

बर्लिन, 12 सितंबर (एपी) बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां लेपजिग को 4-1 से हराया जबकि बोरूसिया डोर्टमंड की टीम तीन बार पिछड़ने के बाद बायर लीवरक्युसेन को 4-3 से हराने में सफल रही।

गत चैंपियन बायर्न की ओर से रॉबर्ट लेवानदोवस्की, जमाल मसियाला, लेरॉय सेन और एरिक मैक्सिम चोपो मोंटिंग ने गोल दागे। लेपजिग की ओर से एकमात्र गोल कोनराड लेमर ने किया।

लेपजिग की चार मैचों में तीसरी हार का मतलब है कि कोच जेसी मार्श की टीम बायर्न से सात अंक पीछे हो गई है।

दूसरी तरफ 3-3 से स्कोर बराबर होने के बाद डोर्टमंड ने 77वें मिनट में विवादास्पद पेनल्टी पर एर्लिंग हेलांड के गोल से जीत दर्ज की।

हेलांड ने इसके अलावा पहले हाफ में एक और गोल किया। उनके अलावा टीम के लिए जूलियन ब्रेंट और राफेल गुइरेइरो ने भी गोल दागे।

लीवरक्युसेन की ओर से फ्लोरियन वर्ट्ज, पैट्रिक शिक और मूसा डियाबी ने गोल किए।

अन्य मुकाबलों में वोल्फ्सबर्ग ने ग्रुएथर फुर्थ को 2-0 से हराया जबकि मेंज ने भी होफेहीम को इसी अंतर से शिकस्त दी। कोलोन ने फ्रेबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि यूनियन बर्लिन और आग्सबर्ग का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern Munich and Dortmund win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे