बार्टी चोट के कारण रिटायर, कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

By भाषा | Updated: June 3, 2021 22:17 IST2021-06-03T22:17:51+5:302021-06-03T22:17:51+5:30

Barty retires with injury, Coco Gauff enters third round of French Open | बार्टी चोट के कारण रिटायर, कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

बार्टी चोट के कारण रिटायर, कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

पेरिस, तीन जून (एपी) शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी एश बार्टी को कूल्हे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर से रिटायर होना पड़ा जबकि 17 वर्षीय कोको गॉफ ने आराम से तीसरे दौर में प्रवेश किया।

आस्ट्रेलिया की 2019 की चैम्पियन बार्टी दूसरे दौर में पोलैंड की प्रतिद्वंद्वी मैग्डा लिनेटे के खिलाफ 1-6 2-2 से पिछड़ रही थीं और इसके बाद उन्होंने इशारा किया कि वह आगे नहीं खेल पायेंगी।

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज कोको ने दूसरे दौर में वांग कियांग को 6-3 7-6 से हराया। तीन साल पहले रोलां गैरां में बालिका एकल खिताब जीतने वाली कोको ने इस सत्र में 23 मैचों में जीत हासिल की है।

पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और 2018 फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने ढाई साल में पहली बार शीर्ष 10 खिलाड़ी को शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की। उन्होंने 22 विनर लगाकर 10वीं रैंकिंग की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 7-5, 6-1 से मात दी।

पिछले साल की उप विजेता सोफिया केनिन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हेली बापटिस्टे पर 7-5, 6-3 से जीत हासिल की और पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं। स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही एन लि को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी।

पुरूषों के एकल वर्ग में 14वें वरीय गेल मोंफिल्स दूसरे दौर के मैच में मिकाइल यमर से 6-0, 2-6, 6-4, 6-3 से हारकर बाहर हो गये जो 2011 में रोबिन सोडरलिंग के बाद फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले स्वीडन के पहले खिलाड़ी हैं।

इटली के नौंवे वरीय माटियो बेरेटिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी जो उनका रोलां गैरां में सर्वश्रेष्ठ नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barty retires with injury, Coco Gauff enters third round of French Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे