मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 10:51 IST2021-02-01T10:51:26+5:302021-02-01T10:51:26+5:30

Barcelona defeated Athletic with Messi's stunning performance | मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

मैड्रिड, एक फरवरी (एपी) लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के बूते बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एथलेटिक बिलबाओ को 2 . 1 से हरा दिया ।

मेस्सी का बार्सीलोना के लिये यह 650वां गोल था । इससे पहले स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का करार करीब 673 मिलियन डॉलर का है । कर्ज और राजनीतिक उठापठक से घिरे क्लब ने हालांकि इस खुलासे में किसी तरह की भागीदारी से इनकार किया है ।

बार्सीलोना के लिये एंटोइने ग्रिएजमैन ने भी गोल किया । वहीं जोर्डी अल्बा ने आत्मघाती गोल करके एथलेटिक का खाता खोला था ।

बार्सीलोना अब इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर आ गई है । रीयाल मैड्रिड के भी 40 अंक है लेकिन गोल औसत में वह पीछे है ।

एटलेटिको शीर्ष पर काबिज है जिसने कैडिज को 4 . 2 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona defeated Athletic with Messi's stunning performance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे