आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने चार गुणा सौ मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्ण जीता
By भाषा | Updated: July 25, 2021 10:45 IST2021-07-25T10:45:15+5:302021-07-25T10:45:15+5:30

आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने चार गुणा सौ मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्ण जीता
तोक्यो, 25 जुलाई (एपी) आस्ट्रेलिया ने तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता ।
आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मिनट 29 . 69 सेकंड का समय निकाला । इससे पहले रिकॉर्ड तीन मिनट 30 . 05 सेकंड का था जो उन्होंने ही बनाया था ।
विजयी टीम में ब्रोंटे और केट कैपबेल, मैग हैरिस और एम्मा मैकियोन शामिल थी ।
कनाडा दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।